अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला टीचर को 15 साल के स्टूडेंट के साथ कथित यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीचर की करतूत का खुलासा स्टूडेंट के बनाए गए सेक्स टेप के जरिए हुआ। टीचर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है हालांकि उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को सही ठहराया है।

दरअसल, 27 साल की डेसरी कार्टिन रोड्रिगेज सबसे पहले अगस्त में स्टूडेंट के साथ संपर्क में आई थी। रोड्रिगेज मियामी-डेड काउंटी में डोरल अकादमी स्कूल में इंग्लिश पढ़ाती हैं और शुरुआत में लंच के दौरान उसने स्टूडेंट के करीब आने की कोशिश की थी।

पुलिस के मुताबिक धीरे-धीर टीचर ने अपनी योजना को आगे बढ़ाया और वह स्टूडेंट को अपने घर पर ले जाकर ऑरल सेक्स करने लगी। इसके बाद स्टूडेंट ने टीचर की हरकतों का खुलासा करने की ठान ली। स्टूडेंट ने इसके लिए अपने सेलफोन का सहारा लिया। उसने मौके भांपते ही टीचर के यौन संबंध बनाने के दौरान का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।

जिसके बाद रोड्रिगेज को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपों के आधार पर मियामी हेराल्ड में जेल भेज दिया गया। टीचर के खिलाफ सबूतों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसने अपने खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि की।

पुलिस के मुताबिक स्टूडेंट का कहना है कि टीचर लंच टाइम के दौरान उसे जबरन छूती थी। वह अक्सर स्कूल खत्म होने के बाद भी मुझसे संपर्क में रहती थी। वह एसएमएस के जरिए मुझसे बात करती थी और बाहर मुलाकात करती थी। वह जब-जब मुझसे घर के बाहर मिलने के लिए कहती थी तो मेरे साथ यौन संबंध बनाती थी। वहीं डोरल अकादमी स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि टीचर के खिलाफ इन आरोपों के बारे में जैसे ही स्कूल प्रशासन को पता चला रोड्रिग्ज को निलंबित कर दिया गया।