प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा के बाद अब मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी की आधिकारिक राजकीय यात्रा के समापन कार्यक्रम में अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने प्रस्तुति दी। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। 

मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी के साथ जो किया उसने दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचा। कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां मैरी मिलबेन को पीएम मोदी के पैर छूते देखा जा सकता है।

पीएम मोदी के छूए पैर

जानी-पहचानी अंतर्राष्ट्रीय गायक मिलबेन ने वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारत का राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। जिसके बाद वह पीएम मोदी के पास गईं और उनके पैर छुए। मीडिया से बात करते हुए मैरी मिलबेन ने कहा, मैं यहां होकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं, पीएम मोदी बेहद शानदार व्यक्तित्व हैं,उनकी राजकीय यात्रा के दौरान इसमें हिस्सा लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं, लोगों के साथ राष्ट्रगान गाना बेहद प्यारा था। इसमें जुनून था।

मैरी मिलबेन भारत में राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ और ‘ओम जय जगदीसे’ हरे के गायन के लिए बेहद लोकप्रिय हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 38 वर्षीय गायक ने इससे पहले लगातार चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों – जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडन के साथ-साथ दुनिया की हस्तियों के लिए राष्ट्रगान और देशभक्ति संगीत प्रस्तुत किया है।

इससे पहले मिलबेन ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के जश्न में प्रदर्शन करने के लिए एक आधिकारिक अतिथि के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा की थी। उन्हें भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। मिलबेन ने 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (यूएनएचक्यू) में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया था।

अमेरिका की यात्रा के बाद अब पीएम मोदी मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह अल हाकीम मस्जिद जायेंगे, जिसका सुधार बोहरा समुदाय के सहयोग से किया गया था. वह हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक जायेंगे और शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.पीएम  मोदी की मिस्र की यह यात्रा वहां के राष्ट्रपति अल सीसी की भारत यात्रा के छह महीने के भीतर ही हो रही है, जो इसके महत्व को दर्शाता है।