अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल रमजान के पवित्र महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन करेंगे। इस बात की पुष्टि उनके दफ्तर और आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस की ओर से की गई है। इफ्तार के सवाल पर एक अखबार से हुई बातचीत में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिंडसे वॉल्टर्स ने कहा, “राष्ट्रपति बुधवार (छह जून) को रात्रि भोज का आयोजन करेंगे, मैं इसकी पुष्टि करती हूं।”
ट्रंप ने इफ्तार पार्टी के लिए इस बार हां कहकर अपने पिछले साल के फैसले के बिल्कुल उलट कदम उठाया है। रमजान के दौरान बीते साल उन्होंने इफ्तार नहीं देने की बात कही थी। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि कौन-कौन इस बार ट्रंप की इफ्तार पार्टी में मेहमान होगा। व्हाइट हाउस ने इस बारे में भी टिप्पणी करने से मना कर दिया कि आखिर क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से इस साल इफ्तार दी जाएगी।

इफ्तार देने के फैसले पर हैरत इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति की छवि शुरुआत से ही मुस्लिम विरोधी रही है। यूएस में वह मुसलमानों के जाने को लेकर प्रतिबंध की मांग भी उठा चुके हैं। ऐसे में ट्रंप के समर्थकों ने हाल ही में व्हाइट हाउस के इफ्तार से जुड़े ऐलान पर आलोचना की है।
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में भी इस तरह की इफ्तार दी गई थी। उसमें शामिल होने वाले येल के छात्र जियाद अबमग ने ताजा मसले को लेकर लिखा, “ट्रंप ने मुस्लिमों के बैन की मांग की। मुसलमानों के खिलाफ उन्होंने नफरत फैलाई, जिसे लेकर कई बार मुस्लिमों पर हमले हुए। उन्हें परेशान किया गया और उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने ऐसी नीतियां लागू कीं, जिनसे बड़े स्तर पर मुस्लिम आहत हुए। वह इफ्तार अपने बचाव के तौर पर दे रहे हैं।”