अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिका के प्रतिनिधियों की बैठक हुई और इसमें सीजफायर को लेकर सहमति बनी। अमेरिका ने 30 दिनों के सीजफायर का प्लान रूस को भेजा। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वार्निंग भी दे दी है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस सीजफायर पर सहमत होगा।
पुतिन को ट्रंप ने दी वार्निंग
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे प्रतिनिधि रूस जा रहे हैं और हमने 30 दिनों का सीजफायर एग्रीमेंट पुतिन को भेजा है। ट्रंप ने कहा कि अगर रूस, यूक्रेन के खिलाफ जंग जारी रखता है तो उसे सख्त आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि हम कुछ ऐसे कदम उठा सकते हैं, जिससे रूस पर वित्तीय प्रभाव पड़ सकता है और यह रूस के लिए घातक होगा, मेरा मकसद शांति लाना है।
वहीं सीजफायर प्रस्ताव पर रूस का भी बयान सामने आया है। रूस ने कहा कि वह अभी इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि सबसे पहले इस संबंध में अमेरिका से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में जमीन, हवा और जल तीनों स्तर पर जंग रोकने की बात कही गई है।
‘ट्रंप के टैरिफ का जवाब देंगे…’, कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने अमेरिका को दी चुनौती
सऊदी अरब में हुई अमेरिका-यूक्रेन की बैठक
बता दें कि सऊदी अरब के जेद्दा में हुई अमेरिका-यूक्रेन वार्ता के बाद समझौता हुआ और यूक्रेन ने रूस के साथ 30 दिन के युद्ध विराम पर सहमति जताई है। जेद्दा में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मार्को रुबियो और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने किया। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक, विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा और रक्षा मंत्री रुस्तम उमारोव के नेतृत्व में कीव से आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यूक्रेन ने कहा कि वह रूस के साथ 30 दिन के युद्ध विराम के ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव का समर्थन करेगा।
व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई थी बहस
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच कहासुनी हुई थी। जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर थे और व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी बहस वैश्विक चर्चा का विषय बन गई। ट्रंप के साथ जेलेंस्की किसी भी तरह के समझौते को तैयार नहीं दिखे। हालांकि अब स्तिथि बदल गई।