American Citizen Tried To Hijack Plane In Belize: अमेरिका के एक शख्स ने बेलीज में एक छोटे ट्रॉपिक एयर विमान को हाईजैक करने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हाइजैक में तीन लोग घायल हो गए और फिर एक यात्री ने हाइजैक करने वाले अमेरिकी शख्स को गोली मार दी। यह पूरी घटना सैन पेड्रो जाने वाली एक फ्लाइट में बीच हवा में हुई है। हमलावर की पहचान अमेरिका के रहने वाले अकिनिला सावा टेलर के तौर पर हुई है।

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, ट्रॉपिक एयर के विमान में 14 यात्री और दो क्रू मेंबर्स सवार थे। यह विमान कोरोजल से उड़ान भरकर मैक्सिको के बेलीज के बॉर्डर के पास जा रहा था। इसे सैन पेड्रो में हाईजैक करने की कोशिश की गई। पुलिस कमिश्नर टेलर ने बताया कि उसने विमान में सवार तीन लोगों पर चाकू से हमला किया। इसमें वह यात्री भी शामिल था, जिसने टेलर पर गोली चलाई थी। अधिकारियों ने बताया कि दो घायल यात्रियों और पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

टेलर विमान में चाकू लेकर कैसे पहुंचा?

विलियम्स ने बताया कि टेलर पर गोली चलाने वाले यात्री की पीठ में चाकू घोंपा गया और वह गंभीर रूप से घायल है। विलियम्स ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वह हमारे लिए हीरो की तरह हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि टेलर विमान में चाकू लेकर कैसे पहुंच गया। हालांकि, उन्होंने यह बात भी मानी कि देश की छोटी हवाई पट्टियों पर सिक्योरिटी की थोड़ी सी कमी थी। वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अधिकारी अभी भी घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी आभारी हैं, कि यह एक बड़ी दुर्घटना नहीं बन गई, मेरा मानना ​​है कि विमान में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे।

संभावित आर्थिक मंदी से दुनिया आशंकित

कौन था अकिनिला सावा टेलर?

रॉयटर्स ने बताया कि टेलर एक सैन्य दिग्गज था। वह मिसौरी में मैकक्लर नॉर्थ हाई स्कूल में पूर्व फुटबॉल कोच था। हालांकि अभी भी इस बात की जांच की जा रही है कि वह देश में कैसे आया, बेलीज में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ल्यूक मार्टिन ने कहा कि दूतावास स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है।