इजरायल ने शनिवार को ईरान पर हमला किया था। ईरान के कई ठिकानों को इजरायल ने निशाना बनाया था। इस बीच अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बड़ा बयान दिया है। लॉयड ऑस्टिन ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इजरायल पर हमला करने की गलती ना करें। बता दें कि हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की बात कही थी।

अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट से बात करने के बाद कहा, “ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए। मैंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका पूरे क्षेत्र में अमेरिकी बलों और सुविधाओं की रक्षा करने के लिए तैयार है और स्पष्ट किया कि ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए।” अमेरिका ने इजरायल की सुरक्षा और इजरायल द्वारा अपनी रक्षा के अधिकार के समर्थन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

ईरान ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि वह इजरायली हवाई हमलों का जवाब देगा और अपनी रक्षा करेगा। ईरान ने कहा कि हमले में उसके चार सैनिक मारे गए हैं। वहीं इजरायल ने चेतावनी दी कि अगर ईरान ने हमलों का जवाब दिया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके बाद अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन ने ईरान से संघर्ष को और नहीं बढ़ाने की मांग की।

Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान पर शुरू किए जवाबी हमले, तेहरान में सैन्य ठिकानों पर बरसाए बम

भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- इजरायल

हमले के बाद इजरायल ने कहा था कि अगर हमें कोई भी डराने-धमकाने की कोशिश करेगा, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायल ने कहा था कि हमने अभी नमूना दिखा दिया है। इजरायल आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरीकों से तैयार है।

हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा था कि इजरायल ईरानी धरती समेत सात मोर्चों पर लड़ रहा है। सेना ने कहा था, “दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है। हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। हम इजराइल राज्य और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए, जो भी आवश्यक होगा करेंगे।”