America Down Another Flying Object: अमेरिका में एक बार फिर फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Flying Object) दिखने का मामला सामने आया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद अमेरिका सेना ने इस निशाना बनाया है। इस बार अमेरिका-कनाडा बॉर्डर (US Canadian Border) के ऊपर देखा गया था। पिछले एक सप्ताह में ही इस तरह के चार मामले सामने आ चुके हैं।
अमेरिकी सेना ने बनाया निशाना
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के बाद इन फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद सेना ने यूएस-कनाडाई सीमा पर हूरोन झील के ऊपर इस ऑब्जेक्ट को निशाना बनाया। सेना ने इसे एफ -16 लड़ाकू विमान की मदद से निशाना बनाया। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने चीन के स्पाई बलून को भी निशाना बनाया था।
वायु सेना के जनरल ग्लेन वैनहर्क ने कहा कि फिलहाल हम इसे एक ऑब्जेक्ट कह रहे हैं। इसे गुब्बारा कहना अभी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि निशाना बनाए जाने के बाद यह कनाडा में झील में गिरा है। फिलहाल इसकी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पेंटागन और खुफिया अधिकारी अलास्का, कनाडा और मिशिगन के ऊपर उड़ने वाली तीन अज्ञात वस्तुओं का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिसाइलों से मार गिराया।
ऑब्जेक्ट से निकल रहे थे तार
अमेरिका के सेना के मुताबिक दोपहर 2.42 बजे राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश के बाज F-16 ने AIM9x को अमेरिका में लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर निशाना बनााया। सेना ने बयान जारी कर कहा कि एक अष्टकोण की तरह आकार में दिखने वाले ऑब्जेक्ट को निशाना बनाया गया है। इसमें कुछ तार लटक रहे थे। सेना ने कहा कि रविवार को मार गिराई गई वस्तु को पहली बार शनिवार दोपहर 4:45 बजे के आसपास देखा गया था।