अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर चुनाव शुरू हो गए हैं। इस चुनाव के दौरान होने वाले प्रेसिडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी बहस देखने को मिली है। दोनों के बीच देश और दुनिया से जुड़े तमाम मुद्दों पर बहस देखने को मिला है। जिसमें अर्थव्यवस्था, जलवायु, इजराइल, यूक्रेन, अफगानिस्तान समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा देखने को मिला।

अमेरिका चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रपति पद को लेकर बहस की शुरुआत हो गई है। दोनों के बीच बहस के दौरान ट्रंप ने कहा कि बाइडेन ने रूस-यूक्रेन युद्द रोकने के लिए कुछ नहीं किया। जबकि सच में देखें तो उन्होंने युद्द रोकने की बजाय उसको बढ़ाने का काम किया।

ट्रंप के जवाब में बाइडेन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्द अपराधी है वो रूस को सोवियत सामाज्य बनाना चाहते हैं। जो हकीकत नहीं होने वाला है। वहीं ट्रंप ने कहा कि अगर वो देश के राष्ट्रपति होते तो ये युद्द कभी नहीं होता। इसके अलावा ट्रंप ने इजराइल के समर्थन में पैसों को लेकर भी सवाल किया।

बहस के दौरान जो बाइडेन ने पेरिस शांति समझौते की सराहना की। वहीं ट्रंप ने अपने कार्यकाल को याद किया। ट्रंप ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में पर्यावरण की स्थिति बहुत अच्छी थी। वहीं ट्रंप ने पेरिस शांति समझौते को लेकर कहा कि इसमें अमेरिका को एक मिलियन डॉलर का खर्च आया जबकि भारत जैसे देशों को कुछ नहीं देना पड़ा।