अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग की तलवार लटक रही है। अमेरिकी मीडिया उन पर निशाना साध रहा है। हाल ही में व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान भी पत्रकारों ने डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन और महाभियोग के मुद्दे पर सवाल किए, जिस पर ट्रंप भड़क गए और वह पत्रकार से नाराज होकर उस पर चिल्ला पड़े। बता दें कि फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनिस्तो इन दिनों अमेरिका के दौरे पर आए हुए हैं। बुधवार को फिनलैंड के राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रायटर्स के पत्रकार जेफ मेसन ने डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन मामले पर सवाल कर दिया। इस पर ट्रंप ने नाराज होते हुए पूछा कि ‘क्या तुम मुझसे बात कर रहे हो?’ ट्रंप ने कहा कि ‘राष्ट्रपति निनिस्तो से सवाल पूछो।’

हालांकि जब पत्रकार ने फिर से ट्रंप से फिर वही सवाल किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति इससे बुरी तरह झल्ला गए और उन्होंने कहा कि “क्या तुमने मुझे सुना नहीं?” ट्रंप ने पत्रकार हेसन से कठोर ना बनने को कहा। ट्रंप ने कहा कि “वह सभी सवालों का जवाब दे चुका हूं। यह (महाभियोग) एक धोखा है और तुम जानते हो कि इसमें कौन शामिल है? तुम जैसे लोग, फर्जी खबरों वाला मीडिया, जो हमारे देश में है।”

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी को फोन कर अमेरिकी डेमोक्रेट्स जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ जांच करने का दबाव बनाया। जो बिडेन के बेटे की यूक्रेन में गैस खनन की कंपनी है, जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बता दें कि जो बिडेन आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और डोनाल्ड ट्रंप को बिडेन से तगड़ी चुनौती मिल सकती है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति को फोन करने के मामले में ही ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की तलवार लटक रही है। वहीं रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ट्रंप के बचाव में उतर गए हैं। बुधवार को पुतिन ने कहा कि ट्रंप द्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति को फोन करने के मामले में कुछ भी गलत नहीं है। पुतिन ने कहा कि उनकी जगह कोई दूसरा राष्ट्र प्रमुख होता तो वह भी यही करता।