Trump New Immigration Policy Detail: अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मोड में आ चुके हैं, उनकी तरफ से कई कड़े फैसले लिए गए हैं। एक तरफ उन्होंने मैक्सिकन बॉर्डर पर इमरजेंसी घोषित कर रखी है तो वहीं दूसरी तरफ अब उन्होंने भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की सहायता भी बंद कर दी है। लेकिन ट्रंप के फैसले अब भारत पर भी असर दिखाने लगे हैं। वहां भी कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो चुकी हैं।
ट्रंप का नया आदेश क्या है?
असल में एक कपल b1/ b2 विजिटर वीजा पर अपने बच्चों से मिलने के लिए अमेरिका आया था, लेकिन उसे एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। अमेरिकी अधिकारियों ने तर्क दिया कि अमेरिका की 2025 के जो इमीग्रेशन नियम हैं, उसमें साफ लिखा है कि अगर कोई विजिटर वीजा पर उनके देश में आएगा तो उन्हें वापसी का टिकट भी एयरपोर्ट पर दिखाना पड़ेगा और माना जा रहा है कि इस कपल ने वापसी का टिकट नहीं करवाया था और इसी वजह से सख्ती दिखाते हुए उसे वापस भारत भेज दिया गया।
ट्रंप के नए आदेश पर भारत सरकार ने क्या कहा?
समझने वाली बात यह है कहने को अमेरिका में इतना बड़ा फैसला हो चुका है, लेकिन भारतीयों में अभी भी जागरूकता की कमी है। रिटर्न टिकट वाले फैसले की जानकारी सभी तक नहीं पहुंची है और इसी वजह से भ्रम की स्थिति देखने को मिल रही है। वैसे भारत सरकार भी यह बात समझ चुका है कि अमेरिका में अभी इमिग्रेशन के नियम लगातार बदलते रहेंगे, इसी वजह से यात्रियों को भी सरकार द्वारा सलाह दी गई है कि नए इमिग्रेशन नियमों के बारे में सरकारी वेबसाइट से सारी जानकारी लेते रहें और ट्रैवल एजेंट से भी लगातार संपर्क में रहें।
भारत की टेंशन कैसे बढ़ा रहे ट्रंप
वैसे डोनाल्ड ट्रंप यहीं पर नहीं रुके हैं, कुछ दिन पहले ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कह दिया था कि जन्म से मिलने वाली नागरिकता खत्म हो जाएगी। इस फैसले ने भारतीयों की चिंता काफी ज्यादा बढ़ा रखी है। इसके ऊपर HI बी वीजा को लेकर भी ट्रंप कह चुके हैं कि सिर्फ कुशल लोगों को ही अमेरिका में मौका दिया जाए, इस वजह से भी माना जा रहा है कि भारतीयों को आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब एक तरफ ट्रंप भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके कई फैसले पूरी दुनिया में भी खलबली मचा रहे हैं, उस बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें
