अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक महिला ने अपने 16 महीने के बच्चे को घर पर अकेला छोड़ दिया और खुद छुट्टी मनाने के लिए चली गई। उस लापरवाही की वजह से बच्चे की घर में मौत हो गई और अब उस मां को भी अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा सुना दी गई है।
ये हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका के Ohio का है जहां पर एक 32 वर्षीय महिला ने पूरे एक हफ्ते के लिए अपन बच्चे को घर पर अकेला छोड़ दिया। इसके ऊपर वो महिला छुट्टी मनाने के लिए चली गई, खूब मौज मस्ती करती रही। लेकिन उसकी उस लापरवाही का हरजाना उस 16 महीने के बच्चे ने भुगता है जो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है।
अदालत के सामने महिला ने अपने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है और उस पर मर्डर तक का चार्ज लगा दिया गया है। वैसे अमेरिका में ये कोई पहला मामला नहीं है जहां पर बच्चों की मौत उनके माता-पिता की लापरवाही की वजह से हुई हो। जैसी संस्कृति वहां पर फॉलो की जाती है, कई बार बच्चे अकेले पड़ जाते हैं, या फिर उन्हें किसी दूसरे के भरोसे छोड़ दिया जाता है।
लेकिन इस बार का ये मामला अब दूसरे पेरेंट्स के लिए नजीर बनने का काम करेगा। इस एक फैसले की वजह से अब दूसरे माता-पिता अपने बच्चों को और ज्यादा ध्यान रखेंगे, उन्हें इस तरह से अकेले छोड़कर नहीं जाएंगे। वैसे अमेरिकी कानूनों में भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त नियम हैं और आरोपियों को कड़ी सजा का प्रावधान भी है। उसी वजह से इस मामले में 32 वर्षीय महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।