उड़ते विमान में यौन उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। अमेरिका में डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में यह घटना हुई है। फ्लाइट में सवार एक महिला और उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई है। दरअसल दोनों के बगल एक व्यक्ति बैठा था जो नशे में बिल्कुल धुत था और उसने कई बार मां-बेटी को गलत ढंग से छुआ।

डेल्टा एयरलाइंस में हुई घटना

डेल्टा एयरलाइंस में सवार आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा किया गया है और इस मुकदमे में दावा किया गया है कि उसने कम से कम 11 ड्रिंक ली थी। मुकदमे के अनुसार अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर हुई घटना को लेकर विमान में मौजूद अन्य यात्रियों ने कहा कि वे लगातार आरोपी को शराब ना दिए जाने की मांग करते रहे, लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट ने उनकी एक भी ना सुनी और लगातार उसे शराब परोसते रहे।

पिछले साल की घटना

यह घटना 26 जुलाई 2022 की है और इस घटना के बारे में मां-बेटी के वकील ने मीडिया से बताया कि उड़ान के दौरान उनके क्लाइंट के साथ जो भी हुआ, वह बुरे सपने से कम नहीं था और इसे रोका जा सकता था। इस घटना में फ्लाइट कर्मचारियों पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति को शराब दिया, जो पहले से ही नशे में था।

2 मिलियन डॉलर के हर्जाने की मांग

मुकदमे में यह भी कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और आरोपी को दूसरी सीट पर भी नहीं भेजा। जब मां बेटी ने उसे दूसरे सीट पर भेजने को कहा तब उसने दोनों को गाली देना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद मां-बेटी ने 2 मिलियन डॉलर के हर्जाने की मांग की है। साथ ही मुकदमे में कहा गया है कि बेटी को इस घटना के बाद घबराहट का दौरा पड़ने लगा, क्योंकि नशे में धुत आरोपी ने लड़की के शरीर को गलत तरीके से छुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित मां ने फ्लाइट अटेंडेंट से आरोपी की शिकायत भी की थी और लेकिन उन्होंने उनकी एक भी ना सुनी। मुकदमे में कहा गया है कि आरोपी व्यक्ति ने खुद को कनेक्टिकट से होने का दावा किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि शराब का गिलास लेकर वह टॉयलेट में चला जाता था।