अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फिलिपींस के राष्ट्रपति रोड्रिेगो डुटर्टे से मुलाकात कैंसल कर दी है। अमेरिका ने यह फैसला डुटर्टे द्वारा ओबामा को गाली दिए जाने के बाद लिया है। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मां की गाली देते हुए चेतावनी दी है कि जब वो लाओस में मिले तो मानवाधिकारों पर लेक्चर न दें। रोड्रिगो डुटर्टे ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, ”आपको शिष्ट होना पड़ेगा। कोई सवाल और बयानबाजी मत करिएगा। मैं तुम्हें मंच से धिक्कारुंगा। वे अपने आप को समझते क्या हैं। मैं अमेरिका की कठपुतली नहीं हूं। मैं एक स्वायत्त देश का राष्ट्रपति हूं। फिलिपींस के लोगों को छोड़कर मैं और किसी के प्रति उत्तरदायी नहीं हूं। कुत्ते के बच्चे मैं तुम्हारी सौंगंध खाता हूं।”
व्हाइट हाऊस के अधिकारियों के मुताबिक़ अब राष्ट्रपति ओबामा दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही से मुलाकात करेंगे। लाओस में मंगलवार को आसियान (असोसिएशन ऑफ साउथ-र्इस्ट एशियन नेशंस) की तरफ से वैश्विक नेताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसी सम्मेलन से इतर ओबामा और दुतरते की द्विपक्षीय बातचीत होनी थी। अमरीकी राजनयिकों ने फ़िलीपींस में ड्रग तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियानों को लेकर मानवाधिकारों से जुड़ी चिंताएं जाहिर की हैं।
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने ओबामा को दी मां की गाली, मानवाधिकारों पर लेक्चर न देने की दी चेतावनी
इससे पहले व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया था कि इस मुलाकात के दौरान ओबामा ड्रग तस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई का मुद्दा उठाएंगे। डुटर्टे मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ अभियान को लेकर विवादों में हैं। उनके कार्यभार संभालने के बाद से 24 सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने वादा किया था कि वे पहले छह महीने में एक लाख ड्रग अपराधियों को खत्म करेंगे। वे इस वादे के साथ ही सत्ता में आये थे कि वह फिलीपींस में ड्रग क्राइम के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ेंगे।
Top 5 News: Modi On Pakistan In G20 Summit… by Jansatta

