अमेरिकी मैगजीन ‘फॉर्चून’ ने अपने कवर पेज पर ऐमजॉन के सीईओ जेफ बेजस को विष्णु के अवतार में दिखाया, जिसके बाद से वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। सोशल मीडिया पर भी लोग तीखे कॉमेंट्स कर रहे हैं और इस पत्रिका के विरुद्ध हिंदुओं का गुस्सा भडक़ गया।
दरअसल, मैगजीन के जनवरी के इंटरनैशनल एडिशन में अमेजॉन के भारत में बिजनस बढ़ाने को लेकर एक कवर स्टोरी छापी गई है, जिसके कवर पेज पर कंपनी के सीइओ को विष्णु के रूप में दिखाया गया है। जिनके एक हाथ में कमल का पुष्प और आशीर्वाद देते हुए दूसरे हाथ में अंग्रेजी में ए लिखा है, जो कि अमेजॉम को संकेत करता है।
अमेरिका में रहने वाले ब्लॉगर अनिल डैस ने ट्वीट किया, ‘ओके, कूल @FortuneMagazine… अब जरा ब्लैक फ्राइडे पर बेजस को जीजस के रूप में दिखाकर बताइए?’
हालांकि विवाद बढने पर फॉर्चून के एडिटर-इन-चीफ एलन मरी ने इस पर तुरंत माफी भी मांग ली। उन्होंने एक फॉलोअर को जवाब देते हुए लिखा, ‘आपका पॉइंट सही है अनिल। जिनकी भावना को ठेस पहुंची है, मैं उनसे माफी मांगता हूं।’