Bangladesh News: बांग्लादेश में उथल – पुथल का दौर जारी है। मोहम्मद यूनुस के राज में देश का हाल बेहाल है। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश को एक मैसेज दिया है। शेख हसीना ने अपने समर्थकों से कहा कि अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जिंदा रखा है और वह दिन आएगा जब अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री ने नोबेल पुरस्कार विजेता और अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर भी निशाना साधा और उन्हें ऐसा शख्स बताया जिसने कभी भी लोगों से प्यार नहीं किया। शेख हसीना ने कहा, ‘उन्होंने ऊंची ब्याज दरों पर छोटी रकम उधार दी और उस पैसे का इस्तेमाल विदेश में ऐशो-आराम से रहने में किया। हम तब उनके दोगलेपन को समझ नहीं पाए, इसलिए हमने उनकी बहुत मदद की। लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने खुद के लिए अच्छा किया। फिर सत्ता की ऐसी लालसा पैदा हुई जो अब बांग्लादेश को जला रही है।’
बांग्लादेश अब आंतकी देश बन गया – पूर्व पीएम
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना ने कहा कि विकास के मॉडल के तौर पर जाने जाने वाला बांग्लादेश अब एक आतंकी देश बन गया है। उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से मारा जा रहा है। इसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अवामी लीग, पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार, हर किसी को निशाना बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं पूर्व पीएम ने बांग्लादेश में मीडिया पर भी शिकंजा कसने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रेप, हत्या, डकैती कुछ भी रिपोर्ट नहीं किया जा सकता है। अगर इन सभी की रिपोर्ट की जाती है तो उसको टारगेट किया जाता है।
जिन छात्रों ने शेख हसीना को सत्ता से हटाने के लिए किया था आंदोलन
मुझे अपनों को खोने का दर्द पता है – शेख हसीना
पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपने पिता शेख मुजीबुर रहमान समेत अपने पूरे परिवार की हत्याओं को याद किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक ही दिन में अपने पिता, माता, भाई, सभी को खो दिया और फिर उन्होंने हमें देश लौटने नहीं दिया। मुझे अपने लोगों को खोने का दर्द पता है। अल्लाह मेरी रक्षा करता है, शायद वह मेरे माध्यम से कुछ अच्छा करवाना चाहता है। जिन लोगों ने ये अपराध किए हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। यह मेरी प्रतिज्ञा है।’ 50 साल पुराना है भारत और शेख हसीना के बीच रिश्ता