इजरायल और हमास के बीच में गाजा पीस प्लान निर्णायक मोड़ पर आ चुका है। हमास ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्लान का समर्थन किया है और वो सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अब इजरायल से गाजा पर बमबारी रोकने की अपील की है।

हमास ने क्या कहा है?

हमास ने एक जारी बयान में कहा है कि हमे अमेरिका का वो शांति प्रस्ताव स्वीकार है जहां पर गाजा में युद्ध रोकने की बात हो रही है। हम सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेंगे, लेकिन जो प्रस्ताव सामने रखा गया है, हमे उस पर चर्चा करनी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी हमास की इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने जोर देकर बोला है कि अब इजरायल को गाजा में अपनी बमबारी रोकनी होगी।

राष्ट्रपति ट्रंप का प्लान क्या है?

ट्रंप की तरफ से कतर, इजिप्ट और सऊदी अरब जैसे कई देशों को शुक्रिया भी कहा गया है, उनके मुताबिक इन सभी देशों की वजह से ही गाजा पीस प्लान संपन्न हुआ है। अब जानकारी के लिए बता दें कि जिस गाजा पीस प्लान की बात हो रही है, उसके 20 पहलू हैं, कई चरणों में उसे पूरा होना है। सबसे पहला कदम तो गाजा को टेरर फ्री जोन बनाना है जिससे उसके पड़ोसियों को कोई खतरा ना हो। इसके बाद गाजा का ऐसा विकास होना है जिससे सीधा वहां रह रहे लोगों को फायदा पहुंचे।

इजरायल का क्या रुख है?

राष्ट्रपति ट्रंप के मुताबिक इसके बाद इजरायली सेना चरणबद्ध तरीके से वहां से पीछे हटेगी और इजरायल और हमास के बंधक छोड़े जाएंगे। जब हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा कर देगा, तब इजरायल भी सामने से 2000 के करीब फिलिस्तीन कैदियों को रिहा करेगा।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी राष्ट्रपति ट्रंप को सहयोग करने की बात कही है। उनका कहना है कि हम राष्ट्रपति और उनकी टीम के साथ काम कर इस जंग को खत्म करेंगे, लेकिन यहां इजरायल के उसूलों और राष्ट्रपति ट्रंप के विजन को ध्यान में रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- इजरायल ने दी फाइनल वार्निंग