मिस्र की मशहूर यूनिवर्सिटी में पढ़ रही एक छात्रा का लड़के को गले लगाने वाला वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने उसे विश्वविद्यालय से निकाल दिया। रविवार (12 जनवरी, 2019) को यूनिवर्सिटी ने खुद इस बात की पुष्टि की। यूनिवर्सिटी ने आरोप लगाया कि छात्रा ने सहयोगी छात्र को गले लगाकर स्कूल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है, जिसके चलते उसे बाहर कर दिया गया। दरअसल इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक फूलों का गुदस्ता और गुब्बारे लेकर एक लड़की के सामने घुटनों के बल बैठा है। वीडियो में लड़की को विवाह के लिए प्रपोज करता मालूम पड़ता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि घुटनों पर बैठा लड़का अचानक खड़ा होता है और लड़की को गले लगा लेता है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे करीब तीस सेकंड के इस वीडियो में दोनों के पास एक अन्य युवती भी आती है, जो लड़की के हाथ में कुछ देती हुई नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायल हुआ।

खबर के मुताबिक जो वीडियो वायरल हुआ वो यूनिवर्सिटी का नहीं है। अल अजहर यूनिवर्सिटी मिस्र में सुन्नी समुदाय की सबसे बड़ी अथॉरिटी में से एक हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अहमद जरी ने एएफपी को बताया कि वायरल वीडियो यूनिवर्सिटी परिसर का नहीं होने के बाद भी अल अजहर यूनिवर्सिटी की अनुशासनात्मक परिषद ने छात्रा को निष्कासित करने का फैसला लिया।

अहमद जरी ने कहा कि वीडियो जन आक्रोश का कारण बना इसलिए यूनिवर्सिटी ने छात्रा को निष्कासित करने का फैसला लिया। क्योंकि उनकी वजह से अल अजहर की खराब प्रतिष्ठा सामने आई। इसके अलावा एक अन्य यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि वीडियो में जो युवक नजर आ रहा है उसे भी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। स्कूल की अनुशासनात्मक परिषद इस मामले में फैसला लेने के लिए फैसला लेगी।

यहां देखें वायरल वीडियो-