Middle East Flight Suspensions: मिडिल ईस्ट में जारी तनाव के बीच यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया समेत कई प्रमुख एयरलाइनों ने इस क्षेत्र के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा की चिंता करते हुए कई प्रमुख एयरलाइनों ने अपनी सेवाएं कैंसिल कर दी हैं या अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। ऐसे में मिडिल ईस्ट जाने वाले पैसेंजर को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ेगा।
ऐसे में कुछ एयरलाइंस के हम आपको नाम बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी उड़ान सेवाओं को कैंसिल कर दिया या फिर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।
अल्जीरियाई एयरलाइन ने अगले आदेश तक लेबनान से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं। वहीं केएलएम ने 26 अक्टूबर तक तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। फ्रेंको-डच समूह की कम लागत वाली इकाई ट्रांसविया ने 31 मार्च 2025 तक तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें तथा 3 नवंबर तक अम्मान और बेरूत के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं।
एयर इंडिया ने भी तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी निर्धारित उड़ानों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। वहीं हांगकांग स्थित कैथे पैसिफिक ने 27 मार्च 2025 तक तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दीं।
अमेरिकी एयरलाइन्स डेल्टा कंपनी ने कहा कि वह 31 दिसंबर तक न्यूयॉर्क और तेल अवीव के बीच अपनी उड़ानें स्थगित रखेगी। Easyjet प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन की बजट एयरलाइन ने अप्रैल में तेल अवीव के लिए उड़ानें बंद कर दी थीं और 30 मार्च 2025 को उड़ानें फिर से शुरू करेंगी।
IAG के स्वामित्व वाली स्पैनिश कम लागत वाली एयरलाइन वुएलिंग ने 12 जनवरी, 2025 तक तेल अवीव के लिए अपने परिचालन को रद्द कर दिया है, यह जानकारी उसने ईमेल के ज़रिए दी। एयरलाइन ने आगे बताया कि अम्मान के लिए उड़ानें अगली सूचना तक रद्द कर दी गई हैं।
जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ग्रुप ने 17 सितंबर को कहा था कि वह 19 सितंबर तक तेल अवीव और तेहरान के लिए सभी उड़ानें निलंबित कर रहा है। एयरलाइन ने 5 सितंबर को तेल अवीव के लिए उड़ानें फिर से शुरू कर दी थीं, जबकि बेरूत के लिए उड़ानें 30 सितंबर तक निलंबित रहेंगी। लुफ्थांसा समूह की एक अन्य कंपनी स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स ने अलग से कहा कि उसने अक्टूबर के अंत तक बेरूत के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं।
यूरोप की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन Ryanair ने “परिचालन प्रतिबंधों” का हवाला देते हुए 26 अक्टूबर तक तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दीं। जर्मन एयरलाइन ने 23 अक्टूबर तक ब्रेमेन और बेरूत के बीच सभी उड़ानें रद्द कर दीं।
तुर्की एयरलाइंस और लुफ्थांसा के संयुक्त उद्यम सनएक्सप्रेस ने 17 दिसंबर तक बेरूत के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं। वहीं शिकागो स्थित यूनाइटेड एयरलाइन्स ने सुरक्षा कारणों से तेल अवीव के लिए उड़ानें निकट भविष्य के लिए निलंबित कर दी हैं। ब्रिटेन ने “सैन्य गतिविधि से विमानन को संभावित खतरे” का हवाला देते हुए ब्रिटिश एयरलाइनों को 4 नवंबर तक लेबनानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश न करने की सलाह दी।