सिंगापुर। इंडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ एअर एशिया का विमान समुद्र की तलहटी में हो सकता है। कई देश इस विमान की खोज में लगे हैं। इस हादसे में किसी के जीवित होने की कोई उम्मीद नहीं है। विमान में 162 लोग सवार थे।

इंडोनेशिया की राष्ट्रीय तलाश एवं बचाव एजंसी के प्रमुख बाम्बंग सोइलीस्तयो ने जकार्ता में संवाददाताओं से कहा-‘उन्हें मिली सूचनाओं और समुद्र में विमान के दुर्घटनास्थल के आधार पर यह माना जा रहा है कि विमान समुद्र की तलहटी पर है।’ उन्होंने कहा-यह शुरुआती आशंका है और हमारी तलाश के नतीजे के आधार पर यह तस्वीर बन सकती है।

सोइलीस्तयो ने बताया कि अगर विमान समुद्र की तलहटी में पाया जाता है तो विमान को सतह पर लाना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि उनके पास पानी में उतारने लायक उपकरण नहीं हैं।

इंडोनेशियाई एजंसी ने तलाश अभियान में 12 जहाजों, 10 नौकाओं और दो हेलिकॉप्टरों को लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि मलेशिया और सिंगापुर ने तीन-तीन जहाज और एक-एक हरक्यूलस विमान को लगाया है, इंडोनेशियाई वायुसेना ने दो हरक्यूलस विमान, एक बोइंग 737 और दो प्यूमा विमान तैनात किए हैं, जबकि इंडोनेशियाई नौसेना ने दो जंगी जहाजों को तैनात किया है। इसके अलावा आस्ट्रेलियाई रक्षा बल ने तलाश में मदद के लिए एक एपी 3सी ओरियन समुद्री गश्त विमान को तैनात किया है। भारत सहित पांच देशों ने व्यापक तलाश एवं बचाव अभियान में मदद की पेशकश की है।

airasia, air asia, air asia qz8501, air asia flight, air asia missing flight, indonesia,
समझा जाता है कि कुल 162 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित लापता यह एयर बस 320..200 विमान जावा समुद्र में गिरा है। (आभासी तस्वीर)

 

विमान की खोजबीन में लगे इंडोनेशिया के एक हेलिकॉप्टर ने जावा सागर में दो जगहों पर तेल बिखरा हुआ देखा। जबकि एक आस्ट्रेलियाई तलाशी विमान ने नांग्का द्वीप के पास संदिग्ध वस्तुए देखीं। विमान का संपर्क जिस स्थान पर टूटा था वहां से यह द्वीप 1000 किलोमीटर से ज्यादा दूर है।

हालांकि इंडोनेशिया के उप राष्ट्रपति जुसुफ कल्ला ने बाद में बताया कि आस्ट्रेलिया विमान ने जो तेल बिखरा देखा है, वह लापता विमान का नहीं है। इसकी जांच की गई है और जो सूचना थी उसकी पुष्टि के लिए कोई पर्याप्त साक्ष्य नहीं पाया गया। उन्होंने सुराबया हवाईअड्डे पर एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। विमान ने इसी स्थान से उड़ान भरी थी।

इंडोनेशिया एअर फोर्स के प्रवक्ता रियर मार्शल हादी ताहनंतो ने मेट्रो टीवी को बताया कि इंडोनेशियाई हेलिकॉप्टर ने बेलीतुंग द्वीप के पूर्व में स्थित जावा सागर में दो स्थानों पर तेल बिखरा हुआ पाया, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन चीजों का लापता विमान से कोई संबंध है। उन्होंने कहा कि तलाश अब उन स्थानों पर केंद्रित की गई है जहां तेल बिखरा पाया गया है।

 airasia, air asia, air asia qz8501, air asia flight, air asia missing flight, indonesia,
इंडोनेशियन टीवी की खबर के अनुसार, विमान में सवार लोगों में 149 लोग इंडोनेशियाई, तीन कोरियाई, एक सिंगापुर निवासी, एक ब्रितानी और एक मलेशियाई नागरिक हैं। (फ़ोटो-एपी)

 

उन्होंने बताया कि विमान ने उड़ान भरने के एक घंटे बाद एअर ट्रैफिक नियंत्रण से संपर्क खो दिया। पायलटों ने खराब मौसम के चलते विमान को अधिक ऊंचाई पर ले जाने का अनुरोध किया था, जिसके कुछ ही समय बाद विमान के साथ संपर्क टूट गया। उन्होंने कहा- विमान को 32000 फुट की ऊंचाई से 38000 फुट की ऊंचाई पर ले जाने के लिए पायलट का रडार नियंत्रण से आखिरी संचार संपर्क एक अनुरोध के रूप में था।

बाम्बंग ने बताया कि अनुरोध को फौरन ही स्वीकार नहीं किया गया क्योंकि 34000 फुट की ऊंचाई पर एक और विमान भी था।

एअर एशिया के इस विमान में 155 यात्री थे, जिनमें एक ब्रिटिश, एक मलेशियाई, एक सिंगापुरी, तीन दक्षिण कोरियाई और 149 इंडोनेशियाई शामिल थे। विमान के चालक दल में सात सदस्य थे जिनमें छह इंडोनेशियाई और एक फ्रांसीसी सह पायलट था।

इस बीच एअर एशिया ग्रुप के सीईओ टॉनी फर्नांडीज ने जकार्ता हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा-‘आज तक हमने किसी की जान नहीं गंवाई है।’’ टॉनी भारतीय मूल के हैं। यह लापता विमान इंडोनेशिया एअर एशिया का है जिसमें 51 फीसद हिस्सेदारी फेरसींदो नुसापेरकासा की है, जबकि बाकी 49 फीसद हिस्सेदारी मलेशियाई कंपनी एअर एशिया बेरहाड की है।