ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल हो गया है। इसके बाद ब्रिटेन ने अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है। तकनीकी गड़बड़ी से ऐसा हुआ है और इसका असर सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर पड़ा रहा है। ब्रिटेन से टेक ऑफ करने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही अलर्ट जारी किया गया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए सुरक्षित उड़ानों के लिए ट्रैफिक के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इंजीनियर टेक्निकल खामी को ढूंढ रहे हैं और उसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं।

वहीं नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए माफी मांगी है। उसने बताया है कि हम जल्द से जल्द से इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उसने यह नहीं बताया है कि क्या खराबी है और उसे ठीक करने में कितना समय लगेगा।

इजी जेट एयरवेज की ओर से कहा गया है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल का मुद्दा यूनाइटेड किंगडम हवाई क्षेत्र के अंदर या बाहर उड़ान भरने वाले सभी उड़ानों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सामान्य परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वही स्कॉटिश एयरलाइन लोगानियर ने अपने यात्रियों को अलर्ट किया कि फ्लाइट के आवागमन में देरी हो सकती हैं और 12 घंटे तक भी लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है।

ब्रिटेन में कई हवाई अड्डों और रयानएयर, ईजीजेट, लोगानेयर और एर लिंगस सहित सभी एयरलाइनों ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि उड़ानों में देरी हो सकती है। ब्रिटिश एयरवेज के पूर्व पायलट और अब विमानन सलाहकार एलिस्टेयर रोसेंशिन ने इस मामले को ‘बहुत गंभीर’ कहा और कहा कि अगर देश में हर सड़क बंद हो जाती तो कारों के लिए भी ऐसा ही होता। उन्होंने बीबीसी रेडियो 5 लाइव को बताया कि वास्तव में यह एक दुःस्वप्न जैसा है। बीबीसी पत्रकार एलेक्स मरे ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि वे लगभग छह घंटे की देरी की उम्मीद कर सकते हैं।