कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक पायलट को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा कि उड़ान से कुछ देर पहले पायलट से शराब की महक आ रही थी। घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है, जो अब सामने आई है।

पायलट एक फ्लाइट उड़ाने वाला था, इससे पहले एक कर्मचारी को भनक लग गई कि पायलट ने शराब पी रखी है। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

पायलट के मुंह से आ रही थी शराब की गंध

रिपोर्ट्स की मानें तो वैंकूवर एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री स्टोर के एक कर्मचारी ने पायलट को शराब पीते हुए देखने या शराब खरीदने के दौरान उसके मुंह से आ रही गंध महसूस की। इसके बाद उनसे बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने जब पायलट का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया तो शराब की पुष्टि हुई, इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। यह घटना क्रिसमस से ठीक पहले 23 दिसंबर की बताई जा रही है।

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

अपने बयान में एयर इंडिया ने कहा कि कनाडा के अधिकारियों ने फिटनेस फॉर ड्यूटी संबंधी चिंता को लेकर पायलट को हिरासत में ले लिया गया।

एयरलाइन ने कहा,”23 दिसंबर को वैंकूवर से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI186 उड़ान भरने से ठीक पहले लेट हो गई क्योंकि कॉकपिट क्रू के एक मेंबर को नीचे उतार दिया गया। कनाडा के अधिकारियों ने पायलट के फिटनेस फॉर ड्यूटी संबंधी चिंता जताई और क्रू के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की गई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक, एक वैकल्पिक पायलट को फ्लाइट उड़ाने के लिए ड्यूटी दी गई।”

‘यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि’

आगे कहा गया कि एयर इंडिया अपने यात्रियों को हुई देरी के लिए माफी मांगती है और स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरी सहयोग कर रही है। जांच के बाद पायलट को उड़ान कार्यों से हटा दिया गया है। एयर इंडिया लागू नियमों के किसी भी उल्लंघन के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाती है। जांच पूरा होने तक किसी भी पुष्ट उल्लंघन पर कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि एयर इंडिया की प्राथमिकता है।”

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एअर इंडिया विमान दुर्घटना… भारत में 2025 में हुई ये 10 बड़ी घटनाएं