दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स ने AI यानी आर्टिफिशल इंटेलीजेंस को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि एआई कोडर्स की जगह ले लेगा। OpenAI ने 2022 में ChatGPT लॉन्च किया है, तब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारे सोचने और काम करने के तरीके को बदल दिया है। इसके बाद Gemini, Copilot, DeepSeek समेत कई AI चैटबॉट लॉन्च हुए। इसके बाद से पेशेवरों पर नौकरी जाने की खतरा मंडरा रहा है।

बिल गेट्स ने क्या की थी भविष्यवाणी

Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने पिछले महीने भविष्यवाणी की थी कि AI अधिकांश चीजों के लिए मनुष्यों की जगह ले लेगा। दुनियाभर में इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। बिल गेट्स ने दुनिया में इसके होने वाले असर को लेकर अपनी बात सामने रखी है। बिल गेट्स ने कहा कि कोडिंग जैसी चीजों में अभी भी एआई के बजाय मनुष्यों को भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण होगी। हालांकि NVIDIA के जेन्सन हुआंग, OpenAI के सैम ऑल्टमैन और Salesforce के CEO मार्क बेनिओफ़ समेत कई लोगों का मानना है कि एआई के कारण कोडिंग करने वाले लोगों को नौकरी पर सबसे ज्यादा खतरा होगा।

इन तीन प्रोफेशन पर नहीं होगा असर

बिल गेट्स ने कहा कि AI जीवविज्ञानियों की जगह नहीं ले पाएगा, बीमारियों की पहचान, DNA विश्लेषण जैसे काम करने के लिए एक उपयोगी उपकरण के रूप में काम करेगा। गेट्स ने कहा कि एआई में वैज्ञानिक खोजों के लिए रचनात्मकता की कमी है। गेट्स ने यह भी कहा कि AI ऊर्जा विशेषज्ञों की जगह भी नहीं ले पाएगा क्योंकि यह क्षेत्र अभी भी पूरी तरह से ऑटोमैटिक होने के लिए बहुत जटिल है।