उत्तर-पश्चिम बांग्लादेश में शनिवार को जुमे की नमाज के दौरान अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय की एक मस्जिद में हुए एक फिदायीन हमले में 10 लोग जख्मी हो गए। अल्पसंख्यकों पर हमले की वारदातों की कड़ी में यह ताजा घटना है। यह धमाका उस वक्त हुआ जब पैगंबर मुहम्मद की सालगिरह ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर देश भर में जारी जश्न के बीच ढाका से करीब 250 किलोमीटर दूर बागमारा कस्बे में बनी मस्जिद जुमे की नमाज की वजह से खचाखच भरी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमाके में फिदायीन बम हमलावर मारा गया और 10 अन्य जख्मी हो गए। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक हमलावर ने अपने कपड़ों में छिापकर रखे बम में विस्फोट कर दिया। पुलिस अब तक हमलावर की पहचान नहीं कर सकी है। हालांकि, पुलिस को शक है कि हमले की साजिश किसी इस्लामी संगठन ने रची थी। किसी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।