इस्लामाबाद। कुछ दिन पहले कश्मीर को लेकर अपने बयान के बाद सुर्खियों में रहे पाकिस्तान की अगली पीढ़ी के नेता बिलावल भुट्टो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान ‘गुजरात के पीड़ितों की तरह नहीं है’ और वह जवाब दे सकता है।

भारत पर पाकिस्तान के खिलाफ ‘इस्राइल मॉडल’ अपनाने का आरोप लगाते हुए भुट्टो खानदान के 26 वर्षीय वारिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एलओसी पर एक और हमला। ऐसा लगता है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ इस्राइल मॉडल अपना रहा है। मोदी को एहसास होना चाहिए कि हम गुजरात के पीड़ितों की तरह नहीं हैं और हम जवाब दे सकते हैं।’’

बिलावल ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन और भारी गोलाबारी के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इन घटनाओं में दोनों पक्षों के कम से कम 12 लोग मारे जा चुके हैं।

कुछ दिन पहले बिलावल ने कहा था कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी भारत से पूरा कश्मीर वापस लेकर रहेगी।

उन्होंने 19 सितंबर को पंजाब के मुल्तान क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘मैं पूरा कश्मीर वापस लेकर रहूंगा और मैं एक इंच भी नहीं छोड़ूंगा क्योंकि अन्य प्रांतों की तरह ही यह पाकिस्तान का हिस्सा है।’’

2018 में होने वाले आम चुनावों में लड़ने की अपनी योजना का ऐलान कर चुके बिलावल पीपीपी के प्रमुख हैं जिसके आधिकारिक रूख में भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखने की इच्छा व्यक्त की जाती है।