पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालात बेहद नाजुक हैं और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। शनिवार को रातभर हुई गोलीबारी के बाद पाकिस्तान ने रविवार को अफगानिस्तान के साथ लगती सीमा को बंद कर दिया है। उधर, अफगानिस्तान में हुकूमत चला रहे तालिबान ने दावा किया है कि उसने बॉर्डर पर पाकिस्तान सेना के 58 जवानों को मार दिया है और 30 जवान घायल भी हुए हैं।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पाकिस्तान को अपनी जमीन में छिपे हुए ISIS के लोगों को बाहर निकालना चाहिए या उन्हें इस्लामिक अमीरात को सौंप देना चाहिए… ISIS अफगानिस्तान सहित दुनिया के कई देशों के लिए खतरा है।”
इस बीच, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने चेतावनी दी है कि अफगान सेनाएं देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अफगानी सेना ने पाकिस्तान के 12 सैनिकों को मौत के घाट उतारा
लड़ाई पाकिस्तान के अंदर है- मुत्ताकी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष ऐसे वक्त में शुरू हुआ है जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर आए हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुत्ताकी ने कहा, “अफगानिस्तान में अब टीटीपी की कोई मौजूदगी नहीं है… डूरंड रेखा, 2,400 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी है। इसे न तो ‘चंगेज़’ नियंत्रित कर सकते हैं और न ही ‘अंगरेज़’… सिर्फ ताकत के दम पर इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता। अगर पाकिस्तान शांति चाहता है तो उसके पास एक बड़ी सेना और बेहतर खुफिया तंत्र है फिर भी वह इसे नियंत्रित क्यों नहीं कर रहा है? यह लड़ाई पाकिस्तान के अंदर है। हमें दोष देने के बजाय, उन्हें अपने क्षेत्र के मुद्दों पर नियंत्रण रखना चाहिए।”
अफगानिस्तान ने सीमा चौकियों पर की गोलीबारी
इससे पहले अफगानिस्तान के सैनिकों ने शनिवार देर रात पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर गोलीबारी की। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह कार्रवाई हाल ही में पाकिस्तान के द्वारा उसके क्षेत्र में किए गए हवाई हमलों का बदला लेने के लिए की गई। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने भी जवाबी कार्रवाई की है।
दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे की सीमा चौकियों को तबाह करने का दावा किया है। रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से कुछ वीडियो फुटेज जारी की गई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि अफगानिस्तान की चौकियों पर हमला किया गया है।
अफगानिस्तान ने रविवार को यह भी कहा कि उसने कतर और सऊदी अरब के कहे जाने के बाद हमले रोक दिए हैं। कतर और सऊदी अरब ने गोलीबारी पर चिंता व्यक्त करते हुए बयान जारी किए हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि तालिबान ने बेवजह हमले किए हैं और आम लोगों पर गोलीबारी की है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2,600 किलोमीटर लंबी डूरंड रेखा को लेकर विवाद है।