अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में छह पुलिसकर्मियों समेत कम-से-कम नौ लोग घायल हो गए। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खुग्यानी ने कहा कि हमलावरों ने नांगरहार प्रांत के सूर्ख रद जिले में सोमवार सुबह एक पुलिस परिसर को निशाने पर लेते हुए हमला किया। उन्होंने कहा कि घायलों में तीन असैनिक लोग भी शामिल हैं। विस्फोट से परिसर और आसपास की करीब दो दर्जन दुकानों को नुकसान हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता हजरत हुसैन मश्रेकवाल ने कहा कि हमलावरों ने परिसर में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन उससे पहले ही कार को परिसर से बाहर उड़ा दिया। किसी ने भी तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पूर्वी पाकिस्तान में तालिबान सक्रिय है। पिछले साल के अंत में विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद पूरे देश में अफगान सैनिकों और आम लोगों पर हमले बढ़े हैं।