Pakistan vs Afghanistan: पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा अफगानिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर तालिबान आगबबूला हो गया है। अफगानी सरकार ने पुष्टि की है कि इस हवाई हमले में 46 लोगों की मौत हुई है। तालिबान सरकार ने पहले ही कहा था कि वह इस हमले का जवाब देगा और अब इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। तालिबान ने खतरनाक टैंकों और हथियारों के साथ पाकिस्तान बॉर्डर के पास अपनी सेना की तैनाती कर दी है। 

अफगानिस्तान पर किए गए हमलों को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। दूसरी ओर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आक्रामक है। अफगानिस्तान की सरकार के प्रवक्ता हमदुल्लाह फितरत ने कहा था कि वे इस हमले का बदला जरूर लेंगे।

सीमा पर सैन्य तैनाती से बढ़ सकता है टकराव

अफगानी मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि तालिबान सरकार ने पाकिस्तान की सीमा की ओर अपने सैनिको और खतरनाक हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है। सैन्य तैनाती में बढ़ोतरी के चलते पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टकराव बढ़ सकता है। वहीं अफगानी सेना पाकिस्तानी हमले के बाद बेहद ही आक्रामक मोड में है।

अफगानिस्तान ने दी थी बदले की चेतावनी

अफगानिस्तान की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की प्लानिंग पाकिस्तान पर पलटवार करने की है। तालिबान ने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि ज्यादातर पीड़ित वजीरिस्तान क्षेत्र में रहने वाले शरणार्थी थे। उसने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

कौन थे खलील उर रहमान हक्कानी, जिसका रहा अलकायदा से संबंध

इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स यह भी बताती है कि सीमा पर हथियारों और सेना की भारी तैनाती अफगानिस्तानी रक्षा मंत्री मुहम्मद याकूब मुजाहिद की पाकिस्तान को चेतावनी देने के बाद की गई है।

पाकिस्तान ने कथित तौर पर अफगानिस्तान में चल रहे आतंकी संगठन टीटीपी पर हमला किया था लेकिन खास बात यह है कि अफगानिस्तानी तालिबान का सहयोगी माना जाता है। मार्च में ही पाकिस्तान ने कहा था कि अफगानिस्तान के अंदर सीमावर्ती इलाकों में खुफिया जानकारी के आधार पर हमले किए गए थे। अफगानिस्तान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।