तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि चरमपंथी संगठन भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है। प्रवक्ता ने कहा कि देश में जितने भी राजनयिक हैं, किसी को भी अफगानिस्तान छोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत पाक मसलों में तालिबान कोई दखल नहीं देगा।

अफगानिस्तान के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में तालिबान ने अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा जमा लिया है। उसने कंधार, हेरात, मजार-ए-शरीफ और जलालाबाद जैसे शहरों समेत 34 में से 25 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा जमा लिया है। इधर काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों की तरफ से किए गए फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गयी है। हवाई अड्डा को बंद कर दिया गया है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने के बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास से अमेरिकी झंडा उतार लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि दूतावास के लगभग सभी अधिकारियों को शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा दिया गया है, जहां पर हजारों अमेरिकी तथा अन्य लोग विमानों का इंतजार कर रहे हैं।

इधर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने दावा किया है कि अफगानी स्टार क्रिकेटर राशिद खान का परिवार अफगानिस्तान में फंस गया है। राशिद खान ब्रिटेन में टूर्नामेंट खेल रहे हैं। परिवार को निकालने को वहां से निकालने को लेकर काफी चिंतित हैं।

अफगानिस्तान में बदलते हालात ने भारत की चिंता भी बढ़ा दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने देश की सभी सीमाओं पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होना भारत के लिए शुभ संकेत नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया, ‘‘अफगानिस्तान का तालिबान के हाथों में जाना हमारे देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। यह भारत के खिलाफ चीन-पाकिस्तान सांठगांठ को मजूबत करेगा। संकेत बिलकुल अच्छे नहीं हैं, हमें अब अपनी सीमाओं पर अतिरिक्त सजग रहने की जरुरत है।’’ उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे 200 सिखों को वापस लाने की मांग भी की है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे। एयर इंडिया ने काबुल से नई दिल्ली के लिए आपातकालीन ऑपरेशन के लिए एक दल तैयार किया है।

Live Blog

05:33 (IST)17 Aug 2021
नेपाल ने अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों के लिए बचाव कार्य तेज किया

नेपाल सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि वह अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए त्वरित कदम उठा रही है। अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रहा युद्ध रविवार को तब निर्णायक दौर में पहुंच गया जब तालिबान ने राष्ट्रपति महल पर कब्जा कर लिया।

04:15 (IST)17 Aug 2021
संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में सभी से 'संयम' दिखाने का आग्रह किया

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अफगानों की जान बचाने और मानवीय सहायता पहुंचाने के मकसद से तालिबान और सभी अन्य पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है।

03:40 (IST)17 Aug 2021
दिल्ली में अफगानिस्तान के दूतावास के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई

दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित अफगानिस्तान के दूतावास के बाहर सोमवार को सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई अफगान नागरिक दूतावास आए थे और उसके बाहर कुछ मीडियाकर्मी भी एकत्र हो गए थे। उन्होंने बताया, “उन्हें नियंत्रित करने और स्थिति सामान्य रखने के लिए दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई । 

02:23 (IST)17 Aug 2021
काबुल में दूतावास से अमेरिका का झंडा उतारा गया

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने के बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास से अमेरिकी झंडा उतार लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि दूतावास के लगभग सभी अधिकारियों को शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर  पहुंचा दिया गया है, जहां पर हजारों अमेरिकी तथा अन्य लोग विमानों का इंतजार कर रहे हैं।

02:12 (IST)17 Aug 2021
अराजक स्थिति के चलते काबुल हवाई अड्डे पर सात लोगों की मौत

अफगानिस्तान से बाहर निकलने की बेचैनी से फैली अराजक स्थिति के चलते काबुल हवाई अड्डे पर सात लोगों की मौत।

22:17 (IST)16 Aug 2021
मुझे भागना पड़ा, वरना तालिबान मुझे जान से मार देता: अफगान खुफिया अधिकारी

अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में लोग देश छोड़कर दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं। काबुल से आखिरी उड़ान के जरिये दिल्ली आए अफगान खुफिया अधिकारी आसिफ ने कहा, ''मुझे वहां से भागना पड़ा, वरना तालिबान मुझे जान से मार देता। सबकुछ वहीं खत्म हो जाता। मैं अपने परिवार को अपने साथ नहीं ला पाया।'' 

21:57 (IST)16 Aug 2021
पूर्व राजनयिकों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण को भारत के लिए ‘झटका’ बताया

पूर्व भारतीय राजनयिकों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण को भारत के लिए ‘ झटका ’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि भारत सरकार की प्राथमिकता फिलहाल यह होनी चाहिए कि वहां से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। अफगानिस्तान में अमेरिका समर्थिक सरकार सत्ता से बेदखल हो गई है और तालिबान ने सत्ता पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार शाम देश से बाहर चले गए।

21:36 (IST)16 Aug 2021
भारतीयों व भारत के हितों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे : अफगान घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय

अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में, भारत ने सोमवार को कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और उस देश में भारतीय नागरिकों के साथ ही अपने हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगा।

20:44 (IST)16 Aug 2021
भारतीय वायु सेना का एक विमान काबुल से भारत लौटा

भारतीय वायु सेना (IAF) का एक C-17 विमान कर्मियों और उपकरणों के साथ काबुल से आज दोपहर भारत लौटा। अधिक लोगों को निकाले जाने की योजना बनाई गई है।

20:42 (IST)16 Aug 2021
अफगान लोगों ने 'गुलामी की जंजीरों’ को तोड़ दिया है : इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तालिबान द्वारा काबुल पर नियंत्रण किए जाने का सोमवार को समर्थन करते हुए दिखे और उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान ने ‘गुलामी की जंजीरों’ को तोड़ दिया है।

20:36 (IST)16 Aug 2021
तालिबान ने सिखों और हिंदुओं को सुरक्षा का आश्वासन दिया

एक्टिविस्ट सुधींद्र कुलकर्णी ने ट्वीट किया,' नया अफगानिस्तान उभर रहा है। आइए इस खुशखबरी का स्वागत करते हैं। तालिबान काबुल में एक गुरुद्वारे में जाकर सिखों और हिंदुओं को सुरक्षा का आश्वासन देता है। सतनाम वाहेगुरु! जय श्री राम!अल्लाह हो अकबर!'

20:17 (IST)16 Aug 2021
काबुल से लोगों को बाहर निकालने के काम में बाधा न डाली जाए : अमेरिका ने तालिबान से कहा

अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि मध्य कमान के प्रमुख ने वरिष्ठ तालिबान नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठक कर उनसे कहा है कि अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डे पर लोगों को बाहर निकालने के लिए अमेरिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान में कोई बाधा न डाली जाए। अधिकारी ने बताया कि रविवार को कतर के दोहा में हुई बैठक में जनरल फ्रैंक मैक्केंजी तालिबान से यह सहमति हासिल करने में सफल रहे कि हवाईअड्डे पर लोगों को बाहर निकालने का अभियान जारी रहेगा और नए शासक इसमें बाधा नहीं डालेंगे। 

19:19 (IST)16 Aug 2021
उज़्बेक हवाई सुरक्षा द्वारा अफ़ग़ान सैन्य जेट को मार गिराया गया

उज़्बेकिस्तान में हवाई सीमा पार करने के बाद उज़्बेक वायु रक्षा बलों द्वारा एक अफगान सैन्य जेट को मार गिराया गया। उज़्बेक रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

18:30 (IST)16 Aug 2021
तालिबान प्रवक्ता बोले- भारत-पाक विवाद में हस्तक्षेप का इरादा नहीं, राजनयिकों को देश छोड़ने की जरूरत नहीं

तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि चरमपंथी संगठन भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है। प्रवक्ता ने कहा कि देश में जितने भी राजनयिक हैं, किसी को भी अफगानिस्तान छोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत पाक मसलों में तालिबान कोई दखल नहीं देगा। 

17:36 (IST)16 Aug 2021
ईरान ने अफगानिस्तान में स्थिरता का आह्वान किया

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सोमवार को पड़ोसी देश अफगानिस्तान में राष्ट्रीय सुलह का आह्वान किया। आधिकारिक IRNA समाचार एजेंसी ने रायसी के हवाले से कहा कि ईरान पहली प्राथमिकता के रूप में अफगानिस्तान में स्थिरता बहाल करने के प्रयासों का समर्थन करेगा। उन्होंने ईरान को अफगानिस्तान के लिए "एक भाई और पड़ोसी राष्ट्र" कहा। 

16:45 (IST)16 Aug 2021
ब्रिटेन अगले दो दिनों में अफगानिस्तान से 1,500 लोगों को निकालेगा

ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने आज कहा कि सरकार अगले दो दिनों में अफगानिस्तान से 1,500 और लोगों को बाहर निकालने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश नागरिकों को लेकर पहली उड़ान ब्रिटेन में उतरी है। 

15:51 (IST)16 Aug 2021
इमरान खान की अध्यक्षता में अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक होगी

काबुल में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने और राष्ट्रपति अशरफ गनी के युद्धग्रस्त देश छोड़ने के एक दिन बाद अफगानिस्तान में उभरती स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में सोमवार को पाकिस्तान की सुरक्षा समिति की बैठक होगी। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में विचार-विमर्श के बाद पाकिस्तान मौजूदा स्थिति पर अपना रुख पेश करेगा। बैठक में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और विदेश मंत्री कुरैशी सहित वरिष्ठ राजनीतिक और सैन्य नेता शामिल होंगे। एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण बैठक विदेश कार्यालय में अफगान शिष्‍टमंडल के साथ होगी।

15:37 (IST)16 Aug 2021
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान के साथ संपर्क में रहना चाहिए : कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान के संपर्क में रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि युद्धग्रस्त पड़ोसी देश में राजनीतिक समाधान लाने के प्रयास में पाकिस्तान अपना सहयोग जारी रखेगा। अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के गिर जाने के बाद रविवार को तालिबान के आतंकवादियों ने काबुल पर कब्जा जमा लिया और राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए। इससे अमेरिका एवं उसके सहयोगियों द्वारा युद्ध प्रभावित देश में सुधार लाने का दो दशक लंबा प्रयास भी खत्म हो गया।

15:14 (IST)16 Aug 2021
अफगानिस्तान मामले पर भारत की अध्यक्षता में संरा सुरक्षा परिषद की बैठक होगी

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) सोमवार को भारत की अध्यक्षता में अफगानिस्तान में हालात पर आपात बैठक करेगी। एक हफ्ते में सुरक्षा परिषद की यह दूसरी बैठक होगी। अफगानिस्तान में लंबे समय से चले आ रहे युद्ध में रविवार को एक महत्वपूर्ण मोड़ आया जब तालिबान के चरमपंथियों ने राजधानी काबुल में प्रवेश कर राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति अशरफ गनी को देशी-विदेशी नागरिकों के साथ देश छोड़कर जाना पड़ा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अफगानिस्तान मामले पर बैठक होगी। भारत की अध्यक्षता में 16 अगस्त को अफगानिस्तान पर ब्रीफिंग एवं विचार विमर्श होगा। संरा महासचिव एंतोनियो गुतारेस यूएनएससी को जानकारी देंगे।’’

15:03 (IST)16 Aug 2021
देश छोड़ने की जद्दोजहद जारी, उड़ती फ्लाइट से फिसलकर गिरे तीन अफगान नागरिक

अफगानिस्तान के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। लोग किसी भी हालत में देश छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ जाना चाह रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट से रवाना हुए एक विमान से तीन यात्री नीचे गिर गए हैं। 

14:47 (IST)16 Aug 2021
चीन ने कहा-तालिबान के साथ 'मैत्रीपूर्ण संबंध' विकसित करना चाहता है

एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार चीन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के तालिबान के साथ 'मैत्रीपूर्ण संबंध' विकसित करना चाहता है। इधर कांग्रेस ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुए हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ‘रहस्यमयी चुप्पी’ तोड़कर देश को यह बताना चाहिए कि इस पड़ोसी देश को लेकर उनकी आगे की क्या रणनीति है तथा वहां से भारतीय राजनयिकों एवं नागरिकों की सुरक्षित वापसी की क्या योजना है।

14:42 (IST)16 Aug 2021
एअर इंडिया ने काबुल की एकमात्र उडा़न रद्द की

एअर इंडिया ने सोमवार को पूर्वनिर्धारित अपनी एकमात्र दिल्ली-काबुल उड़ान को रद्द कर दिया ताकि अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र से बचा जा सके। विमानन कंपनी ने यह कदम काबुल हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा ‘अनियंत्रित’ स्थिति घोषित किए जाने के बाद उठाया। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को निर्धारित यह एकमात्र वाणिज्यिक उड़ान थी और एअर इंडिया एकमात्र विमानन कंपनी है जो दोनों देशों के बीच विमानों का परिचालन कर रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को विमानन कंपनी ने अमेरिका से दिल्ली आ रहे अपने दो विमानों का रास्ता इसी वजह से बदल कर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह कर दिया। 

14:20 (IST)16 Aug 2021
काबुल में बंदूकधारियों के हमले में अफगान वायु सेना के सदस्य की मौत

काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों की तरफ से किए गए फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गयी है। हवाई अड्डा को बंद कर दिया गया है। इधर अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में अफगान वायु सेना के सदस्य की मौत हो गयी है। 

13:57 (IST)16 Aug 2021
‘बड़ी मानवीय आपदा’ से बचने के लिए अफगानिस्तान छोड़ा: राष्ट्रपति अशरफ गनी

संकट में घिरे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि वह काबुल छोड़कर इसलिए चले गए ताकि वहां खून-खराबा और ‘बड़ी मानवीय त्रासदी’ न हो। उन्होंने तालिबान से कहा कि वह अपने इरादे बताए और देश पर उसके कब्जे के बाद अपने भविष्य को लेकर अनिश्चय की स्थिति में आए लोगों को भरोसा दिलाए। तालिबान के लड़ाकों ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया। सरकार ने घुटने टेक दिए और राष्ट्रपति गनी देशी और विदेशी नागरिकों के साथ देश छोड़कर चले गए।

13:50 (IST)16 Aug 2021
विस्तार ने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाली दिल्ली-लंदन उड़ान रोकी

विस्तार ने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाली दिल्ली से लंदन की उड़ान को फिलहाल बंद कर दिया है। काबुल पर रविवार को तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर आशंका जताई जा रही है। अफगानिस्तान के हवाईअड्डे को सोमवार को ‘अनियंत्रित’ घोषित कर दिया गया। विस्तार के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, ‘‘हमने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद कर दिया है। हम लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे तक या हीथ्रो हवाईअड्डे से वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

13:17 (IST)16 Aug 2021
एअर इंडिया ने अफगान हवाई क्षेत्र से बचने के लिए शिकागो-दिल्ली उड़ान का मार्ग बदला

एअर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी शिकागो-दिल्ली उड़ान का मार्ग बदलकर उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शारजाह की ओर मोड़ दिया है ताकि अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश से बचा जा सके। इससे पहले काबुल हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा था कि अफगानिस्तान का हवाई क्षेत्र ‘अनियंत्रित’ है। अधिकारियों ने बताया कि शिकागो-दिल्ली की उड़ान विमान में ईंधन भरवाने के लिए शारजाह में उतरेगी। इसके बाद उड़ान दिल्ली के लिए रवाना होगी और वह अफगान हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगी। 

12:51 (IST)16 Aug 2021
काबुल से चेक की उड़ान कर्मियों एवं अफगान नागरिकों को लेकर रवाना हुई

अफगानिस्तान से चेक देश की पहली उड़ान अपने कर्मियों एवं अफगान नागरिकों को लेकर काबुल अंततराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई और प्राग में उतरी। प्रधानमंत्री आंद्रेज बबिज़ ने कहा कि सोमवार को पहुंची उड़ान में 46 लोग सवार थे। इनमें चेक के नागरिक, चेक दूतावास में अफगान कर्मी और अफगान अनुवादक जिन्होंने नाटो मिशन के दौरान चेक सशस्त्र बलों की मदद की थी और उनके परिवार शामिल थे। प्रधानमंत्री ने तत्काल अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऐसी कितनी उड़ानों को और सेवा में लगाया जाएगा। 

12:28 (IST)16 Aug 2021
अफगानिस्तान: ट्रंप ने बताया सबसे बड़ी हार, कहा- बाइडेन दें इस्तीफा

तालिबान ने जिस तेजी के साथ अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, उस पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने रविवार को अचंभा जताया है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप ने बाइडेन से इस्तीफा मांगा है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि तालिबान का विरोध किए बिना काबुल का पतन होना अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी हार के रूप में दर्ज होगा।

12:21 (IST)16 Aug 2021
अफगानिस्तान से नागरिकों को निकालने के लिए न्यूजीलैंड ने भेजा विमान

न्यूजीलैंड की सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड के 53 नागरिकों और देश के सैनिकों के मददगार रहे अनेक अफगानी लोगों एवं उनके परिवारों को निकालने के लिए वह सी-130 हरक्युलिस सैन्य परिवहन विमान भेज रहा है। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने कहा कि देश के सैनिकों के मददगार 37 अफगानी लोगों की पहचान की गई है लेकिन जब उन पर निर्भर लोगों तथा अन्य को भी शामिल किया जाएगा तो वहां से निकाले जाने वाले लोगों की तादाद सैकड़ों में होगी। उन्होंने तालिबान से लोगों को वहां से शांतिपूर्ण तरीके से निकलने देने की अपील की।

12:04 (IST)16 Aug 2021
सऊदी अरब ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकाला

सऊदी अरब ने कहा कि उसने काबुल में अपने दूतावास से सभी राजनयिकों को निकाल लिया है। सऊदी अरब ने कहा कि बदलते जमीनी हालात के मद्देनजर उसने रविवार को काबुल में अपने दूतावास से सभी कर्मियों को निकाल लिया है। अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबान के कब्जे के बाद कई अन्य देशों ने वहां स्थित अपने दूतावास बंद कर दिए हैं।

11:59 (IST)16 Aug 2021
ब्रिटेन ने कहा, ' ​ब्रिटिश फौज अफगानिस्तान से वापस नहीं लौटेगी'

अफगानिस्तान पर तालिबान के तेजी से कब्जे से अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देश परेशान हैं। ब्रिटेन के रक्षा सचिव ने कहा है कि तालिबान हमारे काबू में है और ​ब्रिटिश फौज अफगानिस्तान से वापस नहीं लौटेगी।

11:51 (IST)16 Aug 2021
नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी चिंताजनक और रहस्यमय: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी चिंताजनक और रहस्यमय है। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि हमारे राजदूत और नागरिक किस प्रकार से सुरक्षित वापस आएंगे और अफ़ग़ानिस्तान के साथ हमारे भविष्य की रणनीति क्या होगी। अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति बहुत ख़तरनाक मोड़ लिए है। भारत के सामरिक हित अफ़ग़ानिस्तान के मामले में दांव पर लगे हैं। हमारे राजदूतों, हमारे नागरिकों की सुरक्षा दांव पर है। हम भारत सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं।

11:32 (IST)16 Aug 2021
क्रिकेटर राशिद खान का परिवार अफगानिस्तान में फंसा: केविन पीटरसन का दावा

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने दावा किया है कि अफगानी स्टार क्रिकेटर राशिद खान का परिवार अफगानिस्तान में फंस गया है। राशिद खान ब्रिटेन में टूर्नामेंट खेल रहे हैं। परिवार को निकालने को वहां से निकालने को लेकर काफी चिंतित हैं। 

11:17 (IST)16 Aug 2021
दक्षिण कोरिया ने काबुल में दूतावास अस्थायी तौर पर बंद किया

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने काबुल में अपने दूतावास को ‘‘अस्थायी तौर पर बंद’’ कर दिया है और अधिकांश कर्मियों को वहां से निकालकर पश्चिम एशिया के किसी अन्य देश में पहुंचा दिया है। मंत्रालय ने कहा कि राजदूत चोई तीहो समेत कुछ राजनयिक अफगानिस्तान में सुरक्षित स्थान पर हैं और दक्षिण कोरिया के एक व्यक्ति की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी में मदद दे रहे हैं। इसमें बताया गया कि सियोल सरकार अमेरिका तथा अन्य देशों के साथ मिलकर सुरक्षित निकासी के लिए काम कर रही है।

10:51 (IST)16 Aug 2021
काबुल एयरपोर्ट पर US आर्मी ने की हवाई फायरिंग

एएफपी न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना द्वारा हवाई फायरिंग की गयी है। एयरपोर्ट पर जमा भीड़ को काबू करने के लिए अमेरिकी सेना की तरफ से ऐसा किया गया है। बताते चलें कि काबुल एयरपोर्ट पर लगभग 6 हजार अमेरिकी जवान मौजूद हैं। 

10:36 (IST)16 Aug 2021
सरकार ने एयर इंडिया से दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखने का दिया आदेश

सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे। एयर इंडिया ने काबुल से नई दिल्ली के लिए आपातकालीन ऑपरेशन के लिए एक दल तैयार किया है। 

10:28 (IST)16 Aug 2021
अफगानिस्तान पर तालिबान के तेजी से कब्जे से बाइडन प्रशासन स्तब्ध

तालिबान ने जिस तेजी के साथ अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, उस पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने रविवार को अचंभा जताया। अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की नियोजित वापसी तत्काल एक सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के मिशन में बदल गई है। अफगान सरकार का तेजी से पतन और वहां फैली अराजकता कमांडर इन चीफ के रूप में बाइडन के लिए एक गंभीर परीक्षा की तरह है। रविवार तक प्रशासन की प्रमुख हस्तियों ने माना कि अफगान सुरक्षा बलों के तेजी से हारने से वे अचंभे में हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा अनुमान नहीं लगाया था।

10:13 (IST)16 Aug 2021
अमेरिका काबुल हवाईअड्डे पर 6,000 सैनिकों की तैनाती करेगा

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और राष्ट्रपति अशरफ गनी के शासन के घुटने टेकने के बीच अमेरिका ने कहा है कि अपने नागरिकों, अपने मित्रों और सहयोगियों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी के लिए वह काबुल हवाईअड्डे पर 6,000 सैनिकों को तैनात करेगा। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने महत्वपूर्ण सहयोगी देशों के अपने समकक्षों से बात की। 

10:02 (IST)16 Aug 2021
संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में सभी से 'संयम' दिखाने का आग्रह किया

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अफगानों की जान बचाने और मानवीय सहायता पहुंचाने के मकसद से तालिबान और सभी अन्य पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने रविवार को कहा कि, “संयुक्त राष्ट्र एक शांतिपूर्ण समाधान में योगदान करने, सभी अफगानों, विशेषकर महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों की रक्षा करने और जरूरतमंद नागरिकों को जीवन रक्षक मानवीय और महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।”

09:54 (IST)16 Aug 2021
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को ट्रंप ने बताया सबसे बड़ी हार

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि तालिबान का विरोध किए बिना काबुल का पतन होना अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी हार के रूप में दर्ज होगा। तालिबान के काबुल में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लेने और इसके निर्वाचित नेता अशरफ गनी के अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश छोड़कर ताजिकिस्तान चले जाने के बाद ट्रंप ने एक बयान में कहा, “जो बाइडन ने अफगानिस्तान में जो किया वह अपूर्व है। इसे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी हार के रूप में याद रखा जाएगा।”