दक्षिणी हेलमंड प्रांत की तरफ तालिबान आतंकवादियों को बढ़ने से रोकने के लिए अफगानिस्तान ने गुरुवार (11 अगस्त) को सेना भेजी। वहीं अधिकारियों ने इस आशंका को तवज्जो नहीं दी कि यह शहर आतंकवादियों के कब्जे में आ सकता है। लश्कर गाह शहर के दक्षिण में स्थित नवा जिले में देर बुधवार (10 अगस्त)) को आतंकवादियों के धावा बोलने पर अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने पलटवार किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दवलात वजीरी ने कहा, ‘लश्कर गाह में सुरक्षा की स्थिति हमारे नियंत्रण में है।’

उन्होंने एएफपी से कहा, ‘हमने नवा पर फिर से नियंत्रण कर लिया है। बाहरी इलाके में लड़ाई अब भी जारी है लेकिन हम आगे की तरफ बढ़ रहे हैं।’ हाल के दिनों में हेलमंड में भीषण लड़ाई से ध्यान आतंकवाद की तरफ गया है। लड़ाई के कारण हजारों लोग लश्कर गाह की तरफ फरार हो गए जिससे मानवीय संकट खड़ा हो गया है।