अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मावलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के पीछे भारत का हाथ था। रक्षा मंत्री मुजाहिद ने इस तरह के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद, तर्कहीन बताया और कहा कि इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता।
अल जजीरा से बातचीत में मुजाहिद ने कहा, “ये सभी आरोप पूरी तरह निराधार हैं। हमारी नीति किसी भी अन्य देश के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की नहीं रही है। हमारे भारत के साथ एक स्वतंत्र देश के रूप में संबंध हैं और अपने राष्ट्रीय हितों के तहत उन्हें मजबूत करेंगे।”
‘…नहीं तो 155 पर्सेंट टैरिफ देना पड़ सकता है’
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुआ संघर्ष
हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कुछ दिनों तक संघर्ष चला था। इस दौरान दोनों ही देश की सेनाओं के बीच कई दिनों तक हिंसक झड़पें हुई थी। इसमें कई लोग मारे गए थे लेकिन अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है।
मुजाहिद ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि काबुल इस्लामाबाद के साथ अच्छे पड़ोसी के तौर पर संबंध बनाना चाहता है।
अपनी जमीन की हिफाजत करेंगे
मुजाहिद ने कहा, “अफगानिस्तान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं। उनके बीच तनाव किसी के लिए भी ठीक नहीं है। हमारे रिश्ते आपसी सम्मान और अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए।” मुजाहिद ने कहा कि अगर अफगानिस्तान पर हमला होता है तो अफगान अपनी जमीन की बहादुरी से हिफाजत करेंगे।
पाकिस्तान लगातार आरोप लगाता रहा है कि तालिबान सरकार आतंकवादी समूहों को शरण दे रही है लेकिन अफगानिस्तान इन्हें बार-बार खारिज करता रहा है।
फिर गीदड़ भभकी पर उतरे मुनीर, बौखलाहट में बोले- भारत को उम्मीद से परे देंगे जवाब