अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में सड़क के किनारे हुई बम विस्फोट की घटना में एक वाहन में सवार कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गयी। उप प्रांतीय पुलिस प्रमुख अब्दुल रउफ मसूद ने बताया कि सोमवार (5 दिसंबर) सुबह हुए विस्फोट में एक ही परिवार की दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गयी। मसूद ने बताया कि खोशामाबांद जिले में हुई विस्फोट की घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। किसी भी संगठन ने तत्काल पक्तिका में विस्फोट की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है लेकिन तालिबान विद्रोही देश भर में अफगान सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर सड़क के किनारे इस तरह के बम हमले करते हैं। प्राय: आम लोग इस तरह की घटनाओं के शिकार बनते हैं।