तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान से ओमान भागकर आई 80 से अधिक अफगान महिलाओं को बड़ा झटका मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दुनिया भर में अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के कार्यक्रमों के लिए फंडिंग पर रोक लगाने के आदेश के बीच उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आई इन महिलाओं को वापसी करनी पड़ सकती है।

ट्रंप प्रशासन द्वारा विदेशी सहायता कार्यक्रमों में की गई व्यापक कटौती से 80 से अधिक अफ़गान महिलाओं के छात्रवृत्ति कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं, जिसके तहत वे यूएसएआईडी के माध्यम से ओमान में अध्ययन कर रही थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2016-2020 के कार्यकाल के बाद दूसरी बार पदभार संभालते ही जनवरी में कटौती का आदेश दिया था।

अफगान छात्राओं को मेल भेजकर दी गयी स्कॉलरशिप बंद होने की जानकारी

नाम न बताने की शर्त पर एक छात्र ने बीबीसी को बताया , “यह दिल दहला देने वाला था। हर कोई हैरान था और रो रहा था। हमें बताया गया है कि हमें दो सप्ताह के भीतर वापस भेज दिया जाएगा।” बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार , अफगान छात्राओं को लगभग 82 मेल भेजे गए, जिनमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि कार्यक्रम की समाप्ति और अमेरिकी सरकार द्वारा यूएसएआईडी फंडिंग की समाप्ति के कारण उनकी छात्रवृत्ति बंद कर दी गई है।

ट्रंप प्रशासन के यूएसएआईडी की फंडिंग को रोकने के आदेश को कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अमेरिकी प्रशासन द्वारा फंडिंग रोकने के कारण दुनिया भर में हजार से अधिक मानवीय कार्यक्रम पहले ही प्रभावित और बंद हो चुके हैं, जिसके कारण खर्च में अरबों डॉलर की कटौती हुई है।

सीरिया में दो दिनों में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत… आखिर फिर क्यों छिड़ गई खूनी जंग?

अफगानिस्तान में महिलाओं पर हैं कड़े प्रतिबंध

महिलाओं में से एक ने बीबीसी को बताया , “हमें तत्काल सुरक्षा, वित्तीय सहायता और एक सुरक्षित देश में पुनर्वास के अवसर की आवश्यकता है, जहां हम अपनी शिक्षा जारी रख सकें।”

गौरतलब है कि अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद तालिबान ने सत्ता हासिल की। उसने महिलाओं पर कठोर कानून लागू कर उन्हें लगभग सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया, जिसमें विश्वविद्यालयों में महिलाओं पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है। अफगानिस्तान पर 2021 में कब्जा करने के बाद तालिबान ने महिलाओं और लड़कियों को छठी कक्षा से आगे की पढाई करने, नौकरी करने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर रोक लगा दी थी। ऐसे कई कानून बनाए गए जो महिलाओं की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाने वाले हैं। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स