Donald Trump Gaza Peace Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को हमास को वॉर्निंग दी कि वह जल्द कदम उठाए और इजरायल के साथ शांति समझौते पर सहमत हो, वरना गाजा में और भी ज्यादा विनाश का खतरा रहेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मैं किसी भी देरी को बर्दाश्त नहीं करूंगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मैं इस बात की सराहना करता हूं कि इजरायल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा होने का मौका देने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है। हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, वरना सारी शर्तें धरी की धरी रह जाएंगी। मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, जैसा कि कई लोगों को लगता है कि होगा या ऐसा कोई भी नतीजा बर्दाश्त नहीं करूंगा, जहां गाजा फिर से खतरा बन जाए। आइए इसे जल्द से जल्द पूरा करें। सभी के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा।”

हमास ने क्या कहा था?

हमास ने एक जारी बयान में कहा कि हमे अमेरिका का वो शांति प्रस्ताव स्वीकार है जहां पर गाजा में युद्ध रोकने की बात हो रही है। हम सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेंगे, लेकिन जो प्रस्ताव सामने रखा गया है, हमे उस पर चर्चा करनी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी हमास की इस पहल का स्वागत किया था। उन्होंने जोर देकर बोला है कि अब इजरायल को गाजा में अपनी बमबारी रोकनी होगी।

ये भी पढ़ें: गाजा पीस डील पर पीएम नरेंद्र मोदी ने की ट्रंप की तारीफ

क्या है डोनाल्ड ट्रंप का गाजा पीस प्लान

अब डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान की बात की जाए तो इसमें तत्काल सीजफायर और 72 घंटों के अंदर 20 जिंदा इजरायली बंधकों और अन्य मृत समझे जाने वाले लोगों के अवशेषों की रिहाई का प्रस्ताव है, बदले में सैकड़ों बंदी गाजावासियों को रिहा किया जाएगा। दोनों पक्षों के सहमत होने पर, गाजा में पूरी मदद भेजी जाएगी। लगभग 48 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में हैं। इनमें से 20 के जिंदा होने का अनुमान है।

इस प्रस्ताव के तहत हमास की गाजा में कोई शासकीय भूमिका नहीं होगी और इससे आखिरकार एक फिलिस्तीनी राज्य के गठन का रास्ता खुला रहेगा। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे अस्वीकार कर दिया है और फिलिस्तीनी राज्य के प्रति अपना विरोध दोहराया है। उन्होंने कहा, “समझौते में ऐसा नहीं लिखा है। हमने कहा था कि हम फिलिस्तीनी राज्य का कड़ा विरोध करेंगे।

ये भी पढ़ें: ट्रंप के शांति प्रस्ताव की इजरायल ने उड़ाई धज्जियां