रेप और किडनैपिंग के केस में आरोपी और भारत द्वारा भगोड़ा घोषित किए जा चुके नित्यानंद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नित्यानंद ने बताया है कि उसके देश कैलासा के लिए चार्टर्ड फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है और उसके भक्त आने के लिए वीजा अप्लाई कर सकते हैं। वीडियो में नित्यानंद यह भी कहता है कि उसके देश में आने वालों को सिर्फ तीन दिन ही रुकने दिया जाएगा। उसने कैलासा आने का रूट मैप तक जारी किया है।
नित्यानंद ने वीडियो में भक्तों से पहले फ्लाइट के जरिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने और फिर वहां से चार्टर्ड विमान सेवा के जरिए कैलासा पहुंचने के लिए कहा है। नित्यानंद आगे कहता है कि कैलासा आने वालों के लिए रुकने के दौरान मुफ्त खाने और रहने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन भक्त पूरे दौरे पर उनसे सिर्फ एक बार ही मिल सकेंगे। नित्यानंद ने कहा कि भक्तों को अपने ऑस्ट्रेलिया आने तक का इंतजाम तो खुद करना होगा, पर इसके आगे कैलासा आने का खर्च नित्यानंद की संस्था ही उठाएगी।
Kailasa trip is open now. You can apply for visa. And have a Darshan of Lord Shiva physically. pic.twitter.com/ywGH2qpypi
— Vishweshwar Bhat (@VishweshwarBhat) December 17, 2020
नित्यानंद का वीडियो सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उसका स्वघोषित कैलासा साम्राज्य ऑस्ट्रेलिया के आसपास की किसी लोकेशन में है। नित्यानंद ने दावा किया कि इस यात्रा में आने वाले भक्तों को शिव दर्शन भी कराए जाएंगे। बता दें कि रेप केस में आरोपी नित्यानंद पिछले साल ही फरार हो गया था। इसके बाद उसने पिछले साल ही खुद का कैलासा साम्राज्य बसाने का दावा किया था। तब से अब तक उसके कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इसमें उसने कैलासा से जुड़ी कई जानकारियां बताई है। यह भी दावा किया है कि कैलासा में अलग करंसी, रिजर्व बैंक और अन्य सभी सुविधाएं भी हैं।
बता दें कि पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नित्यानंद का कैलासा त्रिनिदाद और टोबैगो की सीमा पर किसी छोटे द्वीप में है। उसने कैलासा की एक वेबसाइट http://www.kailaasa.org भी बनाई है। वेबसाइट में लिखा है कि कैलासा एक ऐसा देश है जिसे बिना किसी सीमाओं से हिंदुओं के लिए बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने कैलासा आने वाले भक्तों के लिए एक ई-मेल आईडी भी जारी की है, जिसके जरिए लोग वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।