पाकिस्तान में तीन साल पहले कथित तौर पर अगवा 31 साल की एक यूक्रेनी महिला को सिंध प्रांत में एक पुलिस छापेमारी में मुक्त करा लिया गया। महिला का नाम कटरीना है। थारपकर जिले के एसएसपी सरफराज नवाज ने बताया कि थारपकर जिले में मिठी के नजदीक कथो गांव से कटरीना को बरामद किया गया और कथित अगवा करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एक विदेशी महिला के वहां मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद रेंजर्स और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गांव में छापामारी कर महिला को बरामद कर लिया।

उसके संदिग्ध अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। कटरीना मुश्किल से उर्दू बोल पाती है और उसने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को अंगे्रजी में बताया कि तीन साल पहले मुनाफ ने उसे रावलपिंडी से अगवा कर लिया था। उसे थारपकर लेकर आया था। हालांकि, मुनाफ के माता-पिता ने बताया कि एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोनों की मुलाकात के बाद कटरीना ने उनके बेटे से शादी कर ली थी। शेख ने बताया कि अपहरण में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुनाफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। आगे जांच के लिए कटरीना और मुनाफ को रावलपिंडी में एक पुलिस टीम को सौंप दिया गया है।