सीरिया में इस्लामिक स्टेट का दूसरा शीर्ष नेता अमेरिकी हमले में मारा गया है। शुक्रवार को खबरों में यह जानकारी दी गयी।

द डेली बीस्ट और एनबीसी न्यूज ने अज्ञात रक्षा अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि अब्द अर-रहमान मुस्तफा अल-कादुली इसी महीने मारा गया।

उनके अनुसार पेंटागन प्रमुख एश्टन कार्टर द्वारा आगामी संवाददाता सम्मेलन में इस हत्या की पुष्टि किये जाने की संभावना है।