रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे वार के बीच एक ऐसा वाकया हुआ, जिसमें रूसी सैनिकों को जान बचाकर भागना पड़ गया। मामला यूक्रेन के कोनोटॉप शहर का है, जहां रूसी सैनिक पर भीड़ उग्र हो गई। यह सैनिक यूक्रेन के कोनोटॉप शहर के मेयर को रूसी सैनिक धमकाने गया था कि वह आत्‍मसमर्पण कर दें या फिर लड़ाई करें। जिसके बाद से यूक्रेन के नागरिकों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और उससे धक्‍का- मुक्‍की करने लगे। इस घटना की वीडियो सामने आई है।

सैनिक शहर को घेरने के बाद निवासियों के साथ यूक्रेन के आत्मसमर्पण के लिए बातचीत करने के लिए यूक्रेन के दक्षिणी तट पर शहर में था। इस दौरान उसने कोनोटोप के मेयर आर्टेम सेमेनीखिन के सामने प्रस्‍ताव रखा कि वह या तो आत्‍मसमर्पण कर दें या फिर लड़ाई करें। यही बात उसने नागरिकों से भी कही। जिसके बाद यूक्रेन के नागरिक आत्‍मसमर्पण नहीं करने की बात कहते हुए सैनिक पर उग्र हो गए।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रूसी सैनिक हाथ में हथगोले लेकर अपना बचाव कर रहा है और साथ ही कह रहा है कि वे सभी आत्‍मसर्मपण कर दें। रूसी सैनिक नारे लगाते हुए उग्र भीड़ से होकर गुजर रहा है। जबकि अन्य लोग हथगोले के खतरे से बेखबर, सैनिक के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं। हालाकि इस बीच, रूसी सैनिक हैंड ग्रेनेड के सहारे गाड़ी में बैठकर उग्र भीड़ से बचकर चला गया।

बता दें कि गुरुवार की सुबह रूसी सेना ने यूक्रेन में अपने पहले बड़े शहर खेरसॉन के साथ काला सागर पर 300,000 लोगों की एक क्षेत्रीय राजधानी कब्‍जा कर लिया। रूसी सैनिकों ने उत्तर पश्चिम में चेर्निहाइव, और दक्षिण में मारियुपोल, साथ ही यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों कीव और खार्किव को घेर लिया है।