भारत और अमेरिका के रिश्ते पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण चल रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस तरह से भारत पर भारी दबाव बनाया है, उसने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। अब भारत के साथ रिश्ते सुधरते उससे पहले ही ट्रंप की पार्टी के एक नेता का विवादित बयान वायरल हो गया। इस बयान में उन्होंने भगवान हनुमान का अपमान किया है।

इस नेता का नाम एलेक्जेंडर डंकन है, जो टेक्सास से रिपब्लिकन नेता हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा, “हम यहां टैक्स में झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति की अनुमति कैसे दे सकते हैं? हम तो एक ईसाई देश हैं।”

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के टेक्सास में भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची एक विशाल प्रतिमा है, जिसे “स्टैचू ऑफ यूनियन” के नाम से जाना जाता है। इसे अमेरिका में भगवान हनुमान की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा माना जाता है।

डंकन की भड़काऊ टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है और टेक्सास में रिपब्लिकन पार्टी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।

वहीं, कई लोग सोशल मीडिया पर डंकन को अमेरिका का संविधान याद दिला रहे हैं। जोर देकर कहा जा रहा है कि अमेरिका में किसी भी धर्म का पालन करने की पूरी स्वतंत्रता है। एक यूजर ने लिखा, “अगर आप हिंदू नहीं हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उसे झूठा कह सकते हैं। वेद, यीशु के पृथ्वी पर आने से लगभग 2000 साल पहले लिखे गए थे। ऐसे में जिस धर्म का इतिहास आपसे कहीं पुराना है, उसका सम्मान करना और उस पर रिसर्च करना ही बुद्धिमानी होगी।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में शॉपिंग नहीं कर सकेंगे ईरानी राजनयिक