अमेरिका के पेंसलवेनिया में एक 9 साल की बच्ची को सबसे बड़ी गोभी उगाने के लिए सम्मानित किया गया है। पिट्सबर्ग के पीबल्स एलिमेंट्री स्कूल में चौथी ग्रेड में पढ़ने वाली लिली रीस को इसके लिए 70,000 रुपये का इनाम भी दिया गया। लिली ने नेशनल बोनी प्लांट्स प्रोग्राम के तहत गोभी उगाने की एक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था।

लिली द्वारा इतनी बड़ी गोभी उगाने पर उनकी मां भी हैरान हैं। उनकी मां मेगन रीस का कहना है कि उन्होंने भी उम्मीद नहीं की थी कि लिली ऐसा कर पाएगी। लेकिन, गोभी में लगातार बढ़ोतरी होती चली गई।

लिली का कहना है कि उसने इसको बढ़ाने में कुछ विशेष नहीं किया। उसने सिर्फ पौधे को धूप दिखाया और पानी दिया। जब इसकी कटाई की गई तब यह काफी बड़ा था। इससे इतना सलाद तैयार हुआ कि इसे पूरा खाया भी नहीं जा सका। बाकी का हिस्सा इन्हें इनके यार्ड में पाले गए खरगोशों को खिलाना पड़ा। गोभी उगाने की इस प्रतिस्पर्धा में पूरे पेंसलवेनिया से लगभग 23,000 बच्चों ने भाग लिया था।