न्यू मैक्सिको में एक 18 वर्षीय किशोर ने वाहनों और मकानों पर सोमवार को अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वारदात में दो पुलिस अधिकारियों सहित छह अन्य घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि हमलावर को उसके बाद हमने मार गिराया। वो कम से कम तीन बंदूकों से लैस था। गोलीबारी सुबह करीब 11 बजे फोर कॉर्नर के पास हुई।

फार्मिंग्टन के पुलिस प्रमुख स्टीव हेब्बे ने सोमवार रात जारी एक वीडियो में कहा कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर अधिकारी कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंच गए और हमलावर को मार गिराया। उन्होंने बताया कि हमलावर के पास कम से कम तीन हथियार थे, जिसमें एआर-स्टाइल राइफल भी शामिल है। हमलावर और हताहत हुए लोगों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। जांचकर्ता हमले के पीछे का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हमलावर के परिवार वालों से भी पूछताछ जारी है।

फायरिंग के बाद सकते में आ गई थी पुलिस, बंद कराए गए स्कूल

हालांकि एक बार पुलिस भी फायरिंग से सकते में आ गई थी। ये पता नहीं चल पा रहा था कि कितने हमलावर हैं। एहतियात के तौर पर आन फानन में सारे स्कूल बंद कर दिए गए। एक तरह से लॉक डाउन की स्थिति बन गई। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचने के बाद भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो पा रही थीं कि फायरिंग कितने लोग कर रहे हैं। हालांकि हमलावर के मारे जाने के बाद पुलिस ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया।

गवर्नर मिशेल लुजन ग्रिशाम ने कहा कि वह हताहत हुए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि घटना एक और बार इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे बंदूकी हिंसा रोजाना जिंदगियां बर्बाद कर रही है। मेयर नैट डकेट ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी की घटना से हमें बेहद पीड़ा पहुंची है। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर 18 साल के किशोर ने ऐसा कदम क्यों उठाया।