17 साल की इस नाबालिग मां पर अपनी ही बेटी के साथ गंदी हरकत करने का आरोप है। आरोप है कि इस नाबालिग लड़की ने अपनी मासूम बेटी का ना सिर्फ यौन उत्पीड़न किया बल्कि इसके कई Video भी बनाए और वीडियो को ऑनलाइन भेजा। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस लड़की ने नवंबर और दिसंबर 2018 में इस गंदी हरकत को अंजाम दिया और उसे यह वीडियो ब्रिटेन में रहने वाले अपने एक पुरुष साथी को भेजा।

इस युवक से लड़की की मुलाकात ऑनलाइन साइट पर हुई थी। ‘The Age’ की खबर के मुताबिक वेबसाइट पर इस युवक से मुलाकात होने के बाद इस लड़की ने अपनी गंदी तस्वीरें और वीडियो भी इस युवक को अपने मेलबर्न स्थित घर से भेजे। बताया जा रहा है कि पैसों की लालच में आकर इस लड़की ने ऐसा काम किया है।

अदालत में सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि जब लड़की ने इस युवक को अपने गंदे वीडियो भेजे तब उसके बाद इस शख्स ने इस लड़की से कहा कि वो अपने बच्चे का उत्पीड़न करते हुए वीडियो भी उसे भेजे।

महिला के वकील ने बताया कि इस युवक ने लड़की से कहा था कि अगर उसने उसे वीडियो भेजना बंद कर दिया तो वो पुलिस को उसकी जानकारी देकर उसे फंसा देगा। इसलिए यह लड़की उस युवक के जाल में फंस गई थी और मजबूरीवश ऐसा कर रही थी।

जिस वक्त महिला ने अपनी बेटी का उत्पीड़न किया था उस वक्त उसकी उम्र 17 साल थी। इसका मतलब यह है कि लड़की को चाइल्ड कोर्ट से सजा सुनाई जाएगी और हो सकता है कि उसे जेल की सजा ना हो। बहरहाल अब इस मामले में 24 फरवरी को अदालत अपना फैसला सुनाएगी। ऐसा हो सकता है कि लड़की की बेटी को लेकर भी कोर्ट कोई अहम फैसला सुनाए। लड़की की पहचान उसके भविष्य को ध्यान में रखकर नहीं उजागर की गई है। (और…CRIME NEWS)