बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में आज कार बम विस्फोट और किरकुक में मोटरसाइकिल बम विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार बगदाद के करादा इलाके में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। किरकुक के धमाके में आठ लोग मारे गए और 13 घायल हो गए। ये हमले उस वक्त हुए हैं जब सुरक्षा बल, शिया मिलिशिया तथा सुन्नी कबायली लड़ाके उन क्षेत्रों को फिर से अपने नियंत्रण में लेने के लिए लड़ रहे हैं जहां इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चरमपंथियों ने नियंत्रण स्थापित कर लिया है। उधर, समाचार एजेंसी एपी के अनुसार आईएस के नियंत्रण वाले इराक एवं सीरिया के क्षेत्र में स्थित प्राचीन धरोहरों के लिए खतरा पैदा हो गया है।