चीन में एक कोयला खदान धंस जाने के कारण उसमें फंस गए 11 श्रमिकों की मौत हो गई है। मीडिया ने गुरुवार को खबर दी है कि शानक्सी प्रांत में युलीन सिटी के शेनमू काउंटी में बुधवार को लिउजिआमाओ कोयला खदान धंस गई थी। समाचार एजंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि हादसे के समय में 49 श्रमिक खदान में काम कर रहे थे और उसमें से 38 सुरक्षित बाहर निकल गए। खदान धंसने के कारण के बारे में अभी जांच की जा रही है।