प्रांतीय पंजाब सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि पश्चिम एशिया में खूंखार आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के उदय के बाद से लगभग 100 पाकिस्तानी इस संगठन से जुड़ने के लिए सीरिया और इराक की यात्रा कर चुके हैं। इन लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं। पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में आईएसआईएस के उदय के बाद से महिलाओं समेत लगभग 100 पाकिस्तानी इस आतंकी समूह से जुड़ने के लिए देश छोड़कर सीरिया और इराक जा चुके हैं।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार आईएसआईएस में भर्तियों को रोकने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि इस समूह के आठ कार्यकर्ताओं को पंजाब के सियालकोट जिले से गिरफ्तार किया गया था और ये अब भी जमात-उद-दावा से जुड़े हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार आईएसआईएस को पाकिस्तान में अपने पांव नहीं जमाने देगी।