पाकिस्तान में मंगलवार को एक निजी विमान का हवाईअड्डे पर उतरते समय टायर फटने से वह रनवे पर फिसल गया। इस घटना में विमान पर सवार 120 से ज्यादा यात्री बाल-बाल बच गए। हालांकि हादसे में 10 लोग जख्मी हो गए।

नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता परवेज जॉर्ज ने बताया कि चालक दल के सात सदस्यों सहित 121 लोगों के साथ शाहीन एअरलाइंस के विमान ने मंगलवार सुबह कराची से लाहौर के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि लैंडिंग गीयर में गड़बड़ी आने के बाद विमान के पायलट ने अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग कराई। आपात लैंडिंग के दौरान विमान का टायर फट जाने से यह रनवे से फिसल गया। मौके पर तुरंत एंबुलेंस और बचाव दल को भेजा गया और यात्रियों को विमान के आपात द्वार से बाहर निकाला गया।

जॉर्ज ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। रनवे से फिसलने के बाद विमान का ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया। आपात लैंडिंग से पहले विमान के पायलट ने हवाईअड्डा अधिकारियों को लैंडिंग गीयर में आई गड़बड़ी के बारे में सूचित कर दिया था। विमानन अधिकारी और दमकल समय पर वहां पहुंच गए।

जॉर्ज ने बताया कि प्राथमिक रनवे नहीं होने के बावजूद अन्य विमानों के लिए उसे बंद कर दिया गया। हालांकि इससे मुख्य रनवे से विमानों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई।

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 10 यात्रियों को सिर में मामूली चोट आई है। एंबुलेंसकर्मियों ने घायलों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद स्थानीय और विदेशी विमानों के संचालन पर असर पड़ा। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण पीआइए के लंदन, पेरिस और मिलान और इस्लामाबाद जाने वाले विमानों में देरी हुई।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करेंगूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें