आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार (4 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में में ये चौथा मौका था, जब दोनों टीमें आमने-सामने थी। इस मैच से पहले भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक बार ही जीता था। मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 24.3 ओवरों में 5.55 के औसत से 136 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विराट कोहली, युवराज सिंह की ताबड़तोड़ पारियों के बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 324 रनों का लक्ष्य रखा।

मुश्किल लक्ष्य का पीछे करने बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और भारत ने ये मुकाबला 124 रनों से जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ दा मैच चुना गया। मैच में बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का खूब मजाक उड़ा।

पढ़ें कुछ शानदार ट्वीट

https://twitter.com/Ha13He/status/871347075056893952

https://twitter.com/sagarcasm/status/871359375889313792

https://twitter.com/prashan235/status/871357519108554753

https://twitter.com/ImSriram_/status/871362606501511168

https://twitter.com/neelang_dave/status/871362511366365184

https://twitter.com/DegreeWaleBabu/status/871362468437573634