कहा जाता है कि शरीर को फिट रखने के लिए हर रोज एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। अधिकतर लोग फिटनेस और बॉडी बनाना चाहते हैं और इसके लिए जिम भी ज्वाइन कर लेते हैं, मगर उसके लिए कड़ी मेहनत करना हर किसी से नहीं हो पाता।
लड़की देख बीच सड़क पर गंदी हरकत करने लगा बाइक सवार, एक Tweet ने करा दिया गिरफ्तार
इस Funny वीडियो में यही दिखाया गया है। वीडियो का नाम है Workout Expectation V/s Reality. जिसमें दिखाया गया है कि हम क्या सोचकर वर्कआउट करते हैं मगर असल में हकीकत कुछ और ही होती है। इसमें दिखाया गया कि ज्यादातर इंसान सोचते हैं कि वह कमांडो फिल्म के जॉन अब्राहम की तरह वर्कआउट करेंगे, मगर असल में वह मिस्टर बीन की तरह हाथ पांव हिला रहे होते हैं।
एक्सिडेंट के बाद ली गई इस तस्वीर में क्या है अजीब, जिसपर लोगों को नहीं हुआ यकीन?
वीडियो को फेसबुक पर Funny accidents नाम के पेज ने डाला है, जिसे करीब 2.5 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और शेयर भी हैं। देखिए इस फन्नी वीडियो को और लुत्फ लीजिए-