जैनाब अब्बास पाकिस्तान की जानी-मानी टीवी पत्रकार हैं। जैनाब को पाकिस्तान में उनकी स्पोर्ट्स कवरेज के लिए जाना जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच हो और जैनाब न दिखें, ऐसा कम ही होता है। पिछले साल भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय एंकर सुमित अवस्थी और स्पोर्टस एंकर विमल पाकिस्तानी एंकर जैनाब से चर्चा कर रहे थे। चर्चा के दौरान भारतीय एंकरों को पाकिस्तानी पत्रकार के साथ फ्लर्ट करते देखा गया।
मैच के पहले हुई चर्चा में भारतीय एंकर पाकिस्तान एंकर के साथ लाइव शो के दैरान फ्लर्ट करने लग गए। मैच से पहले हुई इस चर्चा में जैनाब कहती हैं, ‘सुमित दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है।” सुमित कुछ जवाब देते उससे पहले विमल कहते हैं, ”सलमान जैनाब को बोलने का मौका ही नहीं दे रहे हैं, पूरा भारत उन्हें सुनना चाहता है। प्लीज उन्हें मौका दें मैं निवेदन कर रहा हूं।” ये बात सुनकर जैनाब अपने आपको हंसने से नहीं रोक सकी और बोली- जी बोलिए, क्या लगता है आपको।
ये बात सुनते ही विमल ने फिर कहा, ”हम तो कुछ कह ही नहीं पा रहे, हम तो आपको सुनना चाहते हैं बस। विमल की इस बात पर पाकिस्तानी पैनल में बैठे सभी लोग ठहाके लगाने लगे। दर्शक भी ये सब देखकर अपने आपको हंसने से नहीं रोक सके। इसी बीच सुमित अवस्थी ने मामले को संभाला और चर्चा को क्रिकेट की बातों पर लेकर आए।
बता दें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान के साथ फाइनल मैच में हार गया था। हार के बाद जैनाब की भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई सेल्फी वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा था कि भारत की हार के लिए जैनाब जिम्मेदार हैं। देखें जैनाब के कुछ फोटो-