भारत पर किए गए उरी हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। गुरुवार को भारतीय सेना की ओर से आधिकारिक बयान में बताया गया कि सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कई कैंपों को बर्बाद कर दिया है और करीब 38 आतंकियों को मार गिराया। भारत के इस कारनामे की देशभर में तारीफ की जा रही है। ऐसे में कुछ पाकिस्तानी वीडियोज सामने आई हैं। इन वीडियोज का आज के हमले से तो कोई ताल्लुक नहीं हैं, लेकिन लोगों के चेहरे पर हंसी लाने के लिए ये रामबाण की तरह काम करेंगीं।
ये वीडियोज पाकिस्तान के कुछ विज्ञापन हैं। इन विज्ञापनों में प्रोडक्ट का ऐड जिस तरह से पेश किया गया है वह दूसरों से बेहद अलग है। शुरुआत में तो कोई भी अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि असल में ये लोग बेचना क्या चाहते हैं। और जब बाद में आपको प्रोडक्ट का पता लगेगा तो आप भी यही कहेंगे कि इसका इस प्रोडक्ट से क्या संबंध। आईए देखते हैं इन वीडियोज को, जो आपकों हंसने पर कर देंगी मजबूर:
Read Also: पाकिस्तान ने कहा- नहीं हुई कोई सर्जिकल स्ट्राइक, भारतीय डीजीएमओ के दावे को बताया गलत
https://www.youtube.com/watch?v=nHxnjFGOLUQ
हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ पाकिस्तान में ही इस तरह के विज्ञापन बनाए जाते हैं। हमारे भारत मेंं भी ऐसे ऐड की कमी नहीं है।