दिल्ली सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीते मंगलवार को हुए मिर्च अटैक के बाद अब इस बात पर विवाद शुरू हो गया है कि क्या सचमुच सीएम पर लाल मिर्च से हमला किया गया था या नहीं? दरअसल दिल्ली पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर बताया है कि हमलावर अनिल कुमार शर्मा सचिवालय में सीएम से अपनी शिकायत बताने के लिए आया था। न्यूज एजेंसी के ट्वीट के मुताबिक अनिल शर्मा ने सीएम के पैर छुए थे और उसके बाद उसके हाथ से मिर्ची पाउडर वहां गिर गया था।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जब अनिल शर्मा ने सीएम के पैर छुए तब सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की और इन्हीं सब के बीच सीएम का चश्मा गिर गया। बहरहाल आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस पूरी घटना की निंदा की है। इधर सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस हमले को लेकर तरह-तरह के फनी जोक्स और MEMS शेयर कर रहे हैं।
दोपहर करीब सवा दो बजे एक शख्स CM अरविंद केजरीवाल को दिल्ली सचिवालय में CM चैम्बर के बाहर पहले कुछ फरियाद देता है और फिर नीचे झुककर मिर्ची पाउडर से हमला करता है।
धक्कामुक्की में मुख्यमंन्त्री का चश्मा टूटा। pic.twitter.com/mAWW4K0EJa— Sharad Sharma (@sharadsharma1) November 20, 2018
बहरहाल आपको बता दें कि सीएम पर मिर्च पाउडर से हमला करने वाला शख्स दिल्ली के पास में ही स्थित नारायण का रहने वाला है। यह शख्स माचिस के डिब्बे में मिर्च रखकर सचिवालय में दाखिल हुआ था। पकड़े जाने के बाद इस शख्स ने कहा कि वो सीएम को जान से मारना चाहता था।